लखनऊ, अविनाश तिवारी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या को प्रमुख नगरों से जोड़ने के लिए हाईवे बनाया जाएगा. राम नगरी अयोध्या को प्रयागराज, वाराणसी से भी जोड़ा जाएगा जिससे धर्मिक और संस्कृतिक रूप में अयोध्या का समग्र विकास हो. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने के साथ ही तमाम राजमार्ग बन कर तैयार हो जाएं ये पूरी कोशिश है. केशव प्रसाद ने कहा कि राम वन गमन मार्ग का भी हम विकास जोर-शोर से करवा रहे है.


रोजगार की चिंता है
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नोएडा में 7 हजार छोटे बड़े उद्योग बन्द हुए हैं. इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रियंका गांधी असल मे ट्विटर वाड्रा हैं, उनको बस ट्वीट करना आता है. सच्चाई ये है कि आज केंद्र और प्रदेश सरकार उद्योग को पैकेज और प्रोत्साहन दे रहे है ऐसा कहीं देखने को नहीं मिला कि उद्योग बन्द हो रहे हैं. सरकार को रोजगार की चिंता है और इसे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है.


अपराधियों का संरक्षण नहीं हो रहा है
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध हो रहे हैं हम ये मानते हैं लेकिन अपराधियों का संरक्षण नहीं हो रहा है. केशव प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में सपा बसपा सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती थी. आज हमारी सरकार सभी पर कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: गाजीपुर में Toilet घोटाला, प्रधान व सचिव ने किया लाखों का गबन, मुर्दों के नाम पर बनवा डाले शौचालय


कोरोना को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों को लेकर दिया ये आदेश