UP Politics: 'जहां 65% मुस्लिम वोटर, वहां खिल गया कमल, सपा की हिल गई नींव'- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बन गया है. उन्होंने अपने इस बयान में कुंदरकी में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए सपा पर तंज कसा है.
UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हाल में हुए उपचुनाव में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के निर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई. वहीं, भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुए राजग गठबंधन के सभी विधायकों का शुक्रवार को अपने प्रदेश मुख्यालय में अभिनंदन किया.
लेकिन इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान काफी चर्चा में रहा. उन्होंने अपने इस बयान में कहा, 'समाजवादी पार्टी की नींव हिल गई है, जहां पर लगभग 65% मुस्लिम मतदाता हो और वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी का कमल खिल जाए, ये साफ -साफ संदेश है कि सपा का कोई भविष्य नहीं है. सपा की नाव पर अब जो बैठेगा उसको डूबना ही डूबना है.'
समाजवादी पार्टी की नींव हिल गई है, जहां पर लगभग 65% मुस्लिम मतदाता हो और वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी का कमल खिल जाए, ये साफ -साफ संदेश है कि सपा का कोई भविष्य नहीं है।@narendramodi @BJP4India @BJP4UP @myogiadityanath @idharampalsingh
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 29, 2024
@Bhupendraupbjp @brajeshpathakup pic.twitter.com/U4mH03FMty
दरअसल, नवनिर्वाचित विधायकों- कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य (सभी भाजपा) के अलावा मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल ने आज विधानसभा में शपथ ग्रहण की. वहीं विधानसभा अध्यक्ष महाना ने सभी विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई.
विधायकों को दी गई शुभकामनाएं
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे प्रदेश के विकास और जनता की आस्था की जीत बताया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी तथा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सहित मंत्री और विधायक मौजूद थे.
संभल हिंसा: 5 दिन बाद फिर इंटरनेट सेवा शुरू, बाहरी नेता और अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक जारी
गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी की कुंदरकी सीट का जिक्र किया. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने करीब 1.45 लाख मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है. इस सीट पर 60 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम वोटर्स हैं लेकिन इसके बाद भी सपा को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब बीजेपी इसे मुद्दा बनाने में लगी हुई है.