UP Police Exam 2024: 'मेरी जानकारी में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है'- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य का दावा
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. जानें- उन्होंने क्या कहा है?
![UP Police Exam 2024: 'मेरी जानकारी में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है'- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य का दावा keshav prasad maurya statement on UP Police Recruitment Paper Leak upprb twitter Paper leak UP Police Exam 2024: 'मेरी जानकारी में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है'- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/e8fe27666017f7cc7bbe23e7692aedbe1706837191201899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police Recruitment Paper Leak: उत्तर प्रदेश के तमाम युवा पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग की है, इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केश्व प्रसाद मौर्य का पेपर लीक मामले पर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए इसे सपा सरकार का बनाया हुआ कैंसर बताया और कहा कि मेरी जानकारी में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है.
केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोपों पर जमकर समाजवादी पार्टी पर भड़ास निकाली. यूपी तक से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, "युवा अच्छी तरह से जानता है कि ये समाजवादी पार्टी द्वारा पैदा की गई कैंसर जैसी बीमारी है. जहां हर क्षेत्र में उन्होंने माफिया तैयार कर दिए थे. हमने उनकी हर क्षेत्र की माफियागीरी को धीरे-धीरे करके ख़त्म किया है. कहीं पर भी कोई पेपर लीक हुआ है तो उसका खुलासा हुआ है और आरोपियों को पकड़कर के कठोर कार्रवाई हुई है."
समाजवादी पार्टी पर लगाए आरोप
डिप्टी सीएम ने कहा, "भारत सरकार ने तो बहुत भारी जुर्माने के साथ कारावास तक क़ानून भी बना दिया है, हमारी सरकार की मंशा को युवा समझता है कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में चाहे देश की सरकार, चाहे उत्तर प्रदेश की सरकार कभी नहीं चाहते हैं कि पेपर लीक हो. लेकिन जो बीमारी ये समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी पैदा करके गए हैं उस कैंसर को हम धीरे-घीरे ख़त्म कर रहे हैं. युवाओं का उज्जवल भविष्य भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार में है. ये युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं."
पेपर लीक मामले पर कही ये बात
पुलिस परीक्षा पेपर लीक पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव के पास कोई मुद्दा नहीं. अभी तक मेरी सूचना के हिसाब से कोई पेपर लीक नहीं हुआ... दो इस प्रकार का प्रयास किया उन पर पुलिस नज़र है. वो सब पकड़े जाएंगे. ये जो पेपर लीक की बीमारी है वो सदा-सदा के लिए यूपी और देश से हटाने के लक्ष्य से ही केंद्र सरकार ने क़ानून बनाया है और उसे यूपी सख़्ती लागू कराएगा"
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए अंतरिम बोर्ड का भी गठन कर दिया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल रहे पेपर लीक मामले की जाँच करेंगे. इसके साथ ही अभ्यार्थियों से भी पेपर लीक को लेकर सबूत के साथ आपत्ति के प्रत्यावेदन मांगे गए हैं.
Varanasi News: पीएम मोदी ने रात में किया पुल पर निरीक्षण तो अखिलेश यादव ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)