MLC उपचुनाव में जीत के बाद केशव प्रसाद मौर्य का शायराना अंदाज, कहा- 'जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर चलता है जमाना'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विधान परिषद चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत पर शायराना अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा है.
UP News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में भी बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज की है. अब विधान परिषद उपचुनाव में दो सीटों पर जीत के बाद बीजेपी के सदस्यों की संख्या 84 हो गई है. अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इसपर प्रतिक्रिया दी है.
डिप्टी सीएम ने कहा, "जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है. उत्साह बहुत है और 2024 में जीत भी सुनिश्चित है. जैसे सभी 17 नगर निगम में कमल खिला वैसे ही सभी 80 सीट पर भी खिल सकता है. मोदी जी का विकल्प खुद मोदी जी हैं. 2024 के मद्देनजर आज कार्यसमिति महत्वपूर्ण निर्णय लेगी."
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जो बीजेपी विरोधी और जो भारत विरोधी वो 2024 में बीजेपी को रोकने के लिए सबकुछ करेंगे. लेकिन वो असत्य के रास्ते पर हैं और हम सत्य के रास्ते पर, जीत हमारी होगी. 2019 से बड़ी जीत 2014 में होगी लेकिन अतिआत्मविश्वास नहीं रखना है. 'हमारा बूथ, सबसे मजबूत' का संकल्प साथ और 'हमारा युथ बीजेपी साथ' से जुड़कर काम करना है."
UP Politics: 'बेटियों को सड़कों पर घसीटा जा रहा है', पहलवानों को लेकर बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव
हमें वोटर को बूथ तक लाना है
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "2024 का चुनाव करो या मरो के साथ है. हमें वोटर को बूथ तक लाने और कमल खिलाने के काम करना है. सब जाइये भूल बस याद रखिये नरेंद्र मोदी और कमल का फूल." जबकि इससे पहले कहा, "100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, बहुत से लोग मुहावरे का अर्थ समझ गए होंगे."
उन्होंने कहा, "ग़रीबों के लिए समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार से जनता खुश विपक्षी दल और नेता परेशान हैं. 9 साल में 90 साल का काम किया. भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए काम किया."
वहीं चुनाव से पहले उन्होंने कहा था, "लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार है,परंतु विधान परिषद उप चुनाव में सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी से सवाल है कि वह बताएँ कि अति पिछड़े वर्ग और अनुसूचित वर्ग के प्रत्याशियों को जिताने को ज़रूरी संख्या बल नहीं फिर भी लड़ाने का क्या उद्देश्य."