Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कन्नौज और अयोध्या रेप मामले के साथ बांग्लादेश को लेकर भी दोनों दलों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सीटें बढ़ गईं हैं तभी से इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इन मामलों पर कानून अपना काम करेगा. 


डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का मतलब बलात्कारी और दंगाइयों से पुराना नाता होना है. अयोध्या और कन्नौज कांड पर कानून अपना काम करेगा. ऐसी घटनाएं उत्तर प्रदेश में होना बेहद चिंताजनक है. उन्होंने सपा पर  सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जब से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सीटें बढ़ीं है तभी से ऐसी घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है.


अखिलेश यादव पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम ने इन मुद्दों पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी कन्नौज, अयोध्या और बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के साथ अत्याचार की बातें नहीं करेंगे, वह देश को कमजोर करने वाली बातें करते हैं. कन्नौज और अयोध्या में जो हुआ है उस पर सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी. दोनों ही मामलों में कानून अपना काम करेगा. 


सपा अध्यक्ष ने उपचुनाव से पहले इन सीटों पर अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर भी सवाल उठाए थे. जिस पर केशव प्रसाद ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि वो खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं यही नहीं वर्तमान में सांसद भी है बावजूद इसके उनकी सोच इतनी घटिया है. 


बता दें कि अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कुछ विशेष अधिकारियों को चुनावी ज़िम्मेदारी से हटाने का आरोप लगाया था उन्होंने कहा कि मामले में पर भाजपा की अपनी सरकार के साथ ही चुनाव को आयोग को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि देखना है कि इनकी जगह जो अफसर आएंगे उनकी निष्पक्षता पर कौन मुहर लगाएगा. 


चंद्रशेखर आजाद ने बढ़ाई 'इंडिया' गठबंधन की मुश्किलें, इस ऐलान से लगेगा बड़ा झटका