UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार, सपा के इस फैसले पर खड़े किए सवाल
UP MLC Elections: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने एमएलसी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने सपा के फैसले पर सवाल भी खड़े किए हैं.
![UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार, सपा के इस फैसले पर खड़े किए सवाल Keshav Prasad Maurya target Akhilesh Yadav on Samajwadi Party Candidate in UP MLC By-Elections ann UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार, सपा के इस फैसले पर खड़े किए सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/dcc288c658363ada0699614113ef103d1685343193912369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP MLC Elections 2023: विधान परिषद की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव कि राजनीतिक अपरिपक्वता का इससे बड़ा दूसरा कोई उदाहरण नहीं हो सकता. जैसे राजनीति में कोई कुछ भी "ए,बी,सी,डी" ना जानता हो, "क, ख, ग, घ" ना जानता हो, वह सारा काम अखिलेश यादव और सपा ने किया है.
डिप्टी सीएम ने कहा, "वह जानते हैं कि किसी भी कीमत पर, सर के बल भी खड़े हो जाए तब भी सपा के किसी प्रत्याशी को इस चुनाव में दूर-दूर तक नहीं दिखेंगे. इसके बावजूद प्रत्याशी उतारा है. कह रहे हैं हमने अति पिछड़ा और दलित उतारा है. जब यह जिता सकते थे विधान परिषद या राज्यसभा के लिए तब इनको न दलित याद आता ना अति पिछड़ा. जब बली चढ़ाना हो तब इन्हें दलित और अति पिछड़ा याद आता है. यह सब जातिवादी, परिवार वादी और तुष्टिकरण वादी है. यह गुंडे, माफियाओं, अपराधियों के संरक्षक लोग हैं. जो राजनीति की सुचिता, परंपरा, आदर्श है वह सब सपा के लिए नहीं है. जो राजनीतिक दृष्टि से समझदार दल होते हैं उनके लिए है. मुझे लगता है सपा ने समझदारी का भी त्याग कर दिया है."
अखिलेश यादव को जवाब
बीजेपी के 9 साल के रिपोर्ट कार्ड को झूठ का पुलिंदा बताने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव ऐसे बचकाना बयान देंगे तो गांव में जो 2022 में वोट मिला था. उसका भी 50 फीसदी लोग भाजपा को देंगे, क्योंकि वह जानते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबों, किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं के लिए जितना काम हुआ है. उनके व्यक्तिगत जीवन में परिवर्तन लाने के लिए."
उन्होंने कहा, "अगर हम विकास की बात करें तो चाहे राष्ट्रीय स्तर पर या प्रदेश की सड़कें हो, अन्य विभागों की सड़कें हो उनका जाल बिछा. रेल का इतना बड़ा नेटवर्क खड़ा हुआ, हवाई अड्डों की संख्या प्रदेश में भी बढ़ी और पूरे देश में भी बढ़ी है. शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आया, पूरे विश्व में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. नौजवानों का भविष्य उज्जवल हुआ है. जो देश बहुत तेजी से विकास के पथ पर आगे जा रहे थे उनके विकास की गति रुक गई है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)