Keshav Prasad Maurya Target Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से दूरी बनाने को लेकर तंज कसा है. अखिलेश यादव, गैर कांग्रेसी नए मोर्चे के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं. जिसे लेकर अब उपमुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के साथ मिलकर खूब काम किया है लेकिन अब दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमले कर रही हैं. 


दरअसल, साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था. उस वक्त दोनों पार्टियों ने यूपी के दो लड़के कहकर जमकर प्रचार किया था. हालांकि इस चुनाव में गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन टूट गया. अब केशव प्रसाद मौर्य ने उसी गठजोड़ की याद दिलाते हुए अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया और कहा कि "सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी व श्री राहुल गांधी जी ने एक-दूसरे के साथ खूब काम किया है. बदले राजनीतिक दौर में अब दोनों एक-दूसरे का काम तमाम कर रहे हैं और गठबंधन के लिए दर दर भटक रहे हैं."



समाजवादी पार्टी की पिछले दिनों कोलकाता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई है. इस बैठक से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी, माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच गठबंधन को लेकर बात हुई. वहीं सपा अधिवेशन के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के लिए कांग्रेस को अपनी भूमिका तय करनी चाहिए और बीजेपी को रोकने के लिए क्षेत्रीय दलों की भूमिका को अहम बताया. अखिलेश इन दिनों बिना कांग्रेस के नया मोर्चा बनाने में जुटे हुए हैं. इसके लिए वो बीजेपी विरोधी अलग-अलग राज्यों को मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात कर रहे हैं. 


 ये भी पढ़ें-  UP News: यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी ने उठाया एक और कदम, किया ये बड़ा एलान