UP Politics: 'माफी मांगें अखिलेश यादव', मैनपुरी में परिवार पर हुई फायरिंग पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
केपी मौर्य ने कहा कि दूसरे दल तैयारी करें ना करें इससे हमें कुछ लेना देना नहीं. हमारे कार्यकर्ताओं की जो भीड़ है. वह इस बात के संकेत है कि बीजेपी के पक्ष में जनमानस का पूरा मूड बना हुआ है.
Mainpuri Firing: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हम निरंतर उत्तर प्रदेश को विकास के नए कीर्तिमान बना रहे हैं. जो गुजरात मॉडल है जो मोदी मॉडल है आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी इसी रूप में दिखाई देगा जैसे आपको गुजरात में देखने को मिला है. उऩ्होंने मैनपुरी में परिवार पर हुई फायरिंग पर भी प्रतिक्रिया दी.
केपी मौर्य ने कहा कि दूसरे दल तैयारी करें ना करें इससे हमें कुछ लेना देना नहीं. हमारे कार्यकर्ताओं की जो भीड़ है. वह इस बात के संकेत है कि बीजेपी के पक्ष में जनमानस का पूरा मूड बना हुआ है. इसीलिए बीजेपी के लिए जो दावेदारी है वह सर्वाधिक है एक एक सीट पर जब कई कई आवेदन आते हैं तो प्रसन्नता होती है. लोगों को भरोसा है कि बीजेपी का कमल खिलेगा जो डबल इंजन की सरकार है और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.
डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कोई भविष्य नजर नहीं आता है. यह जरूर है कि मुलायम सिंह यादव जी के प्रति जो सिम्पैथी थी उसका फायदा मैनपुरी में समाजवादी पार्टी को मिला है. लेकिन अगर सपा की लहर होती तो यह रामपुर भी जीत लेते हैं यह कह सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की जो लहर है वह 2014 शुरू हुई है. वह आज भी कायम है और वह आगे भी कायम रहेगी गुब्बारे में कभी हवा भर जाती है तो गुब्बारा फूल ज्यादा जाता है इस समय समाजवादी पार्टी के भी गुब्बारे में हवा भरी है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात
केपी मौर्य ने कहा कि सब मुस्लिम तुष्टीकरण की बात करते हैं हम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. सबका साथ मिलता है इसीलिए हम 2014, 17 ,19 22 जीते हैं और 2024 का आगाज हो गया है मुझे पूरा विश्वास है 2024 में 400 पार का लक्ष्य लेकर के जनता के बीच जाने के लिए तैयार बैठी है. जब समय आएगा तो मुझे पूरा विश्वास है आशीर्वाद की बरसात होगी. 2014 में अखिलेश यादव जी शिवपाल यादव जी मोहम्मद आजम खान सब साथ थे तब हम 73 सांसद जीते थे 2017 के चुनाव में यह जरूर आपस में थोड़ा लड़ रहे थे लेकिन 2014 के चुनाव में यह सब साथ ही थे.
मैनपुरी में सपा को वोट ना देने पर हुई फायरिंग पर दी प्रतिक्रिया
मैनपुरी में सपा को वोट ना देने पर हुई फायरिंग पर केपी मौर्य ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. पुलिस को इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. मैं बार-बार कहता हूं समाजवादी पार्टी गुंडे माफियाओं की पार्टी है एक चुनाव जीतने पर जब वह यह हाल कर रहे हैं इस तरह की हरकत पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का काम उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है.