Shivapal Yadav News: प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव का मंत्री वाला बंगला जल्द खाली किया जाएगा. शिवपाल यादव को विधायक के नाते मिलने वाला विधायक आवास दिया जाएगा. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव के बंगले को लेकर बयान दिया है. उन्होने कहा कि अगर कोई विधायक सरकारी आवास में कार्यालय चलाता है तो वह गलत है. यदि वह गलत होगा तो उस पर विचार किया जाएगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव को चुनावी चाचा बताया है. उन्होंने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ना घोड़ा दूर है और ना मैदान दूर है. 


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'चुनावी चाचा को बताना चाहता हूं कि मैनपुरी लोकसभा हार रहे हैं. अगर उन्हें जसवंत नगर विधानसभा को लेकर भी गुमान हो तो चुनाव परिणाम आने के बाद इस्तीफा देकर वहां भी चुनाव लड़ कर देख लें. उन्हें पता चल जाएगा कि वे बीजेपी से ज्यादा ताकतवर हैं या नहीं. उन्हें जनता का समर्थन हासिल है कि नहीं.' बता दें कि अखिलेश यादव के साथ जाने पर शिवपाल यादव की जेड श्रेणी की सुरक्षा में कटौती दी गई है. अब शिवपाल यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. सपा सरकार में हुए गोमती रिवरफ्रंट घोटाले की भी फाइल खुल गई है. इससे पहले ईडी की जांच पर शिवपाल यादव ने बदले की राजनीति का आरोप लगाया था.


केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात


इससे पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का भ्रम मैनपुरी की जनता भी तोड़ेगी. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जब मुलायम सिंह थे बीजेपी का कोई बड़ा नेता प्रचार करने नहीं गया. इसके आलावा बसपा के गठबंधन के बावजूद वो बड़े अंतर से नहीं जीते. मैनपुरी के गरीब लोग जानते हैं कि सपा के हाथों में उनकी बरबादी है, जबकि बीजेपी के साथ खुशहाली होगी. रघुराज शाक्य जमीनी नेता है. सपा का इतिहास मैनपुरी की जनता जानती है. सपा का झंडा गुंडागर्दी का प्रतीक है. जमीन, मकान और बूथों पर कब्जा इनका इतिहास रहा है. चुनाव में इनकी हार सुनिश्चित है.