'चाचा आजम खान को सौंपी थी कुंभ की व्यवस्था', अखिलेश यादव को केशव प्रसाद मौर्य ने सुना दी खरी-खरी
Maha Kumbh 2025: डिप्टी सीएम ने केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का जिक्र कर 2013 के कुंभ को याद दिलाया है.
Keshav Prasad Maurya on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछले कई दिनों से सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के इन सभी सवालों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो सपा मुखिया को चुभ सकता है. डिप्टी सीएम ने सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का जिक्र कर 2013 के कुंभ को याद दिलाया है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "जनवरी 2013 में प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन हुआ था. उस कुंभ मेले की व्यवस्था अखिलेश यादव ने अपने चाचा आजम खान को सौंपी थी. कुंभ मेले की इतनी दुर्दशा आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुई थी. आने वाले तीर्थ यात्रियों को दुर्घटनाओं तक का शिकार होना पड़ा था. 2025 का कुंभ मेला हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है. सरकार सारी व्यवस्थाएं कर रही है."
इससे पहले वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा," जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री थे, तब 2013 में प्रयागराज में कुंभ का आयोजन किया गया था. कुंभ मेले की जिम्मेदारी आजम खान को दी गई थी और कुंभ मेले में दुर्घटना हुई और कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई. साल 2022 में अर्ध कुंभ मेले का आयोजन किया गया और मेले में 24 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया. महाकुंभ में 40-50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. हमने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए हैं."
अखिलेश यादव ने उठाए थे सवाल
बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वीडियो जारी कर सवाल उठाए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई. कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था. क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है.
'मैं बजरंगबली नहीं जो सीना चीर दिखा दूं…', सपा विधायक की किस बात पर ये बोलीं मेयर प्रमिला पांडे