No Confidence Motion: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन (Adhir Ranjan) पर जबरदस्त हमला किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस लगातार दो बार के लोकसभा चुनाव में अपनी सीटों को बढ़ा नहीं पाई है बावजूद इसके राहुल गांधी पर उन्हें गर्व होता है. यही नहीं उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन की भी राहुल गांधी से तुलना की और कहा कि दिल और दिमाग के मामले में वो भी कम नहीं है. 


केशव प्रसाद मौर्य ने जहां मणिपुर को लेकर पीएम मोदी के भाषण को ट्वीट किया तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अधीर रंजन को भी आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी की बात को दोहराते हुए मौर्य ने कहा कि ये देश और सदन मणिपुर के लोगों के साथ है. हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे, वहां फिर से शांति की स्थापना होगी और मणिपुर फिर विकास की राह पर तेज गति से आगे बढ़े इसके प्रयासों में कोई कमी नहीं होगी. 


केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज


डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि "अद्भुत बात है कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 50 सीटों के आसपास अटकी है, फिर भी भटके कांग्रेसियों को अभी भी श्री राहुल गांधी जी पर गुमान है!" इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और इसके जरिए अधीर रंजन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "श्री अधीर रंजन जी जैसे वरिष्ठ नेता पर भी श्री राहुल गांधी जी के बालहठ का ऐसा असर पड़ा कि दिल और दिमाग़ के मामले में अब वह राहुल जी से 20 नहीं हैं तो 19 भी नहीं."


दरअसल, गुरुवार को विपक्षी दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष दलों पर चुन-चुनकर हमले किए और 2024 में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आने का दावा किया. हालांकि विपक्ष ने पीएम के भाषण के बीच ही सदन से वॉक आउट कर दिया. जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से गिर गया. 


Caste Census: यूपी में जातीय जनगणना को लेकर सीएम योगी आदित्नयाथ ने दिया जवाब, बताया- सरकार का प्लान?