UP Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा पर जोरदार हमला बोला, इसके साथ ही उन्होंने फिल्म 'द केरला स्टोरी' को टैक्स फ्री किए जाने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव हो भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ती है. निकाय चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव की शुरुआत है. निकाय चुनाव में बीजेपी सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डबल इंजन की बजाय ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी.
केशव मौर्य ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करने पर कहा कि इससे सपा के लोगों को क्यों दर्द हो रहा है. 'द केरला स्टोरी' वो सच्चाई है जिसे हिंदुस्तान के एक-एक नागरिक को देखना चाहिए और देख कर स्वयं विचार करना चाहिए, केरल की जो परिस्थितियां हैं आज वो सच्चाई फिल्म के माध्यम से बाहर आई है, इसलिए सरकार ने इसे टैक्स फ्री किया है. ताकि लोग सच को जाने कि किस प्रकार केरल और अन्य प्रदेशों को निशाना बनाया जा रहा है. यूपी में तो इस साजिश के खिलाफ पहले ही कानून बनाया जा चुका है. केशव मौर्य ने कहा कि हम सभी लोग ये फिल्म देखेंगे, लोग को भी इसे देखना चाहिए.
फिल्म टैक्स फ्री करने पर दिया जवाब
डिप्टी सीएम ने विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जो धर्मनिरपेक्षता वादी दल है जिनकी राजनीति 'कुछ के साथ और कुछ के विकास' पर निर्भर रहती है उन्हें ना 'कश्मीर फाइल' पसंद आई और ना ही 'द केरल स्टोरी'. कुछ राज्य ऐसे हैं जो इस फिल्म को प्रसारित ना करने पर प्रतिबंध लगाने का काम कर रहे हैं, लेकिन भाजपा शासित यूपी, मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया है. मैं सबसे अपील करता हूं कि इस फिल्म को देखने जरूर जाएं और इस खतरे को समझे कि कैसे हिंदू संस्कृति को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है- मौर्य
अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और डिंपल यादव के चुनाव प्रचार करने पर केशव मौर्य ने कहा अब साइकिल पंचर हो चुकी है. सपा को जनता ने आईसीयू में भेजना का काम किया है. इनकी गुंडागर्दी, माफियागीरी से पूरा प्रदेश परेशान था और लोकसभा से विधानसभा दोनों चुनाव में सपा-बसपा-कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का काम किया है. मैं प्रदेश वासियों से अपील करता हूं जिन्हें आईसीयू में भेजा है उन्हें ऑक्सीजन देकर अपने लिए समस्या पैदा ना करें. पूरे प्रदेश में एकतरफा फूल खिलने जा रहा है.
मायावती को दिया करारा जवाब
केशव मौर्य ने मायावती के ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी जनविरोधी होती तो इतने बड़े बहुमत के साथ देश प्रदेश में सरकार नहीं चला रही होती. इन तीनों ही पार्टियों को तो देश की जनता नकार चुकी है. सपा इस समय बौखलाई हुई है, अखिलेश यादव जिस कन्नौज सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं वहां भी नगर पालिका में सपा तीसरे नंबर पर है. कोई नहीं चाहता कि सपा की गुंडागर्दी वापस आए.
ये भी पढ़ें- Watch: बागपत में फिल्म 'नायक' के अनिल कपूर की तरह बसपा प्रत्याशी को दूध से नहलाया, देखें वीडियो