UP Politics: 'कोई स्वागत के लिए नहीं बचेगा', अशोक चव्हाण के जाने पर केशव प्रसाद मौर्य का राहुल गांधी पर तंज
UP Politics: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण के पार्टी छोड़ने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
Keshav Prasad Maurya News: एक तरह जहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में प्रवेश करने वाली है वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अशोक चव्हाण ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं. उनके साथ कई और विधायकों के भी संपर्क में होने की बात कही जा रही है. जिसे लेकर अब यूपी की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अशोक चव्हाण के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर कहा कि राहुल गांधी की यात्रा जब तक महाराष्ट्र में पहुंचेगी तब तक शायद राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए भी कोई नहीं बचेगा. डिप्टी सीएम ने एक्स पर कांग्रेस और राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर निशाना साधते हुए लिखा, 'कांग्रेस के नेता श्री राहुल गांधी की न्याय यात्रा के महाराष्ट्र तक पहुंचते-पहुंचते शायद ही कांग्रेस का कोई बड़ा नेता वहां स्वागत के लिए बचे.