UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. योगी कैबिनेट में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही उनकी तस्वीर अखिलेश यादव के साथ आई. माना जा रहा है कि वो बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. चुनाव से पहले यूपी की सियासत में आए इस बवाल के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ट्वीट किया है और उनसे एक बार फिर बैठकर बात करने की बात कही है और उनके फैसले को जल्दबाजी से भरा फैसला बताया है.
केशव प्रसाद मौर्या ने किया ट्वीट
स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी कैबिनेट से इस्तीफे को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया और लिखा कि "आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं" स्वामी प्रसाद मौर्य बीएसपी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने उपेक्षा का लगाया आरोप
अपने इस्तीफे को लेकर बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया. अपनी बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा के इस्तीफा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है. समाजवादी पार्टी के नेता पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी बातें कर रहे थे कि बीजेपी के कई बड़े नेता जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य का कैबिनेट से इस्तीफा इसी ओर इशारा कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP News: बांदा एसओजी टीम ने किया अवैध शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, चार लोगों गिरफ्तार किया