Mulayam Singh Yadav: यूपी के पूर्व सीएम और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मरणोपरान्त देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से नवाजे जाने का एलान किया गया है. सरकार की ओर से की गई इस घोषणा से जहां उनकी बहू डिंपल यादव संतुष्ट नजर नहीं आ रहीं. वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने पद्म विभूषण दिए जाने का स्वागत किया है.


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, '2014 में जब से केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है जो सम्मान के अधिकारी हैं उन्हें सम्मान दिया जाता है. चाहे वह भारत रत्न हो, पद्म विभूषण हो या पद्म श्री सम्मान देने की बात हो. मरणोपरांत मुलायम सिंह यादव जी को पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने का स्वागत करता हूं.' डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा, 'मैं गर्व भी करता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास सबको सम्मान की भावना से काम करती है. केंद्र की मोदी सरकार बगैर राजनीतिक भेदभाव के सम्मान देने का काम करती है.'


बड़ी बहू डिंपल, छोटी बहू अपर्णा ने कही यह बात
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पूजनीय पिताजी को पद्म विभूषण से विभूषित किए जाने पर केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करती हूं. वहीं बड़ी बहू डिंपल यादव ने नेताजी के लिए भारत रत्न की मांग की है. डिंपल ने कहा, 'जिस तरह नेताजी का कद था, उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था. मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले.' उल्लेखनीय है कि 2023 के लिए अलग-अलग क्षेत्र के 106 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया है. इनमें 91 पद्म श्री सम्मान शामिल है.


ये भी पढ़ें -


Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर BSP प्रमुख मायावती ने बीजेपी सरकार से रखी नई मांग, जानिए क्या कहा?