सीएम योगी की बैठक में नहीं पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य अब क्या नया करने वाले हैं?
CM Yogi Adityanath ने गुरुवार को प्रयागराज मंडल के नेताओं से मुलाकात की. इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के न पहुंचने से कई सवाल उठ रहे हैं.
UP Politics: उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों बाद 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इस बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश से दो बड़ी खबरें आईं. पहली बड़ी खबर ये है कि यूपी में एक बार फिर सियासी समीकरण बदलने लगे हैं. कल पल्लवी पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीएम आवास पहुंचकर मुलाकात की.वैसे तो इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी हैं.
दरअसल पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव हराया था. कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से अभी पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी की विधायक हैं. लोकसभा चुनाव में जब सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव से अनबन हुई, तो वो अलग हो गईं. लोकसभा चुनाव में ओवैसी के साथ गठबंधन किया और PDA के जवाब में PDM समीकरण बनाया था
एक बड़ी बात ये भी है कि पल्लवी पटेल की बड़ी बहन अनुप्रिया पटेल पहले से ही BJP के साथ हैं और केंद्र में मंत्री हैं. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं क्या दोनों बहनें अब बीजेपी के साथ जुड़ने वाली हैं.
फुलपूर उप चुनाव पर पड़ेगा योगी सरकार के फैसले का असर? केशव प्रसाद मौर्य के सामने भी है चुनौती
केशव प्रसाद मौर्य ने फिर किया इशारा
पल्लवी पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात का एक प्वाइंट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी जुड़ता है और दूसरी बड़ी खबर ये है कि केशव प्रसाद मौर्य ने फिर बड़ा इशारा किया.
दरअसल मुख्यमंत्री आवास पर प्रयागराज मंडल की बैठक हुई लेकिन इस बैठक में केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे. इस बैठक में प्रयागराज मंडल के सभी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को पहुंचना था, केशव प्रसाद मौर्य भले विधायक, सांसद नहीं हैं लेकिन डिप्टी सीएम जरूर हैं और इसी क्षेत्र से संबंध रखते हैं.
इससे भी बड़ी बात ये है कि केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ में ही मौजूद थे लेकिन बैठक से दूरी बनाई. अब ये दूरी क्यों बनाई इसको लेकर भी आने वाले दिनों में सवाल उठेंगे. सवाल यह भी है कि अब डिप्टी सीएम क्या नया करने वाले हैं?