BUDGET 2019: पढ़ें एक नजर में बजट की बड़ी बातें जो सीधे आप से जुड़ी हैं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुये कई बड़ी बातों का एलान किया है। इस बजट की बात करें तो आम टैक्स पेयर को राहत तो नहीं है लेकिन होम लोन में उसे ब्याज में छूट दी गई है। ऐसी ही बजट की वो बातें जो सीधे तौर पर आम लोगों को प्रभावित करती हैं।
![BUDGET 2019: पढ़ें एक नजर में बजट की बड़ी बातें जो सीधे आप से जुड़ी हैं Key points of budget 2019 direct related to common man BUDGET 2019: पढ़ें एक नजर में बजट की बड़ी बातें जो सीधे आप से जुड़ी हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/05203256/nsitaraman-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। आम लोगों को बजट का बेसब्री से इंतजार रहता है। उनकी तमाम उम्मीदें इस बजट से जुड़ी होती हैं। रोजमर्रा के काम आनेवाली चीजों पर बजट में क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा हुआ। हम आपको बताते हैं बजट की बड़ी बातें जो सीधे आम जनता से जुड़ी हुई हैं।
आम बजट में टैक्स में बढ़ोतरी के प्रस्तावों से पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी, सिगरेट और एसी महंगे होंगे। इसके विपरीत बैट्री से चलने वाली गाड़ियों के कल-पुर्जे, कैमरा मॉडयूल, मोबाइल फोन के चार्जर और सेटअप बॉक्स पर टैक्स में राहत दी गई है। वित्त मंत्री ने अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 2 रुपये अतिरिक्त स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाया गया है। सोने और और अन्य कीमती धातुओं पर कस्टम ड्यूटी को 10 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है।
होम लोन पर फायदा बढ़ा आम करदाता को इनकम टैक्स के मामले में कोई नई राहत नहीं दी गई है। हालांकि, अंतरिम बजट में की गई घोषणा को दोहराते हुए सीतारमण ने पांच लाख रुपये तक सालाना टैक्सेबल इनकम वालों को टैक्स छूट जारी रखी है। उन्होंने 45 लाख रुपये तक का मकान खरीदने के लिए 31 मार्च 2020 तक लिए जाने वाले होम लोन पर ब्याज में डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त टैक्स छूट देने का एलान किया गया।
बजट में महंगी हुई वस्तुएं
पेट्रोल और डीजल, सिगरेट, हुक्का और तंबाकू, सोना और चांदी, इंपोर्टेड कार, स्प्लिट एसी, लाउडस्पीकर, डिजिटल विडियो रिकॉर्डर, आयातित किताबें, सीसीटीवी कैमरे, काजू गिरी, आयातित प्लास्टिक, साबुन के निर्माण में काम आने वाला कच्चा माल, विनाइल फ्लोरिंग, ऑप्टिकल फाइबर, सेरामिक टाइल और वाल टाइल्स, वाहनों के आयातित कल-पुर्जे, न्यूजप्रिंट और अखबारों एवं मैगजीनों के प्रकाशन के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले कागज, संगमरमर की पट्टियां।
बजट में सस्ती हुई वस्तुयें बैट्री से चलने वाली गाड़ियों के कल-पुर्जे, कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल फोन के चार्जर, सेटअप बॉक्स, आयातित रक्षा उपकरण, जिनका निर्माण भारत में नहीं किया गया हो।
अमीरों पर टैक्स बढ़ा वित्त मंत्री ने संसाधन जुटाने के मकसद से दो करोड़ रुपये और उससे अधिक कमाई करने वालों पर सेस बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दो करोड़ से लेकर पांच करोड़ रुपये तक और पांच करोड़ रुपये से अधिक की टैक्सेबल इनकम पर 3 प्रतिशत और 7 प्रतिशत तक सेस बढ़ जाएगा। अब तक 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक की सालाना कमाई करने वालों पर 10 प्रतिशत की दर से और एक करोड़ रुपये से अधिक की आय पर 15 प्रतिशत की दर से सेस लागू है। बढ़े सेस से इस आय वर्ग के टैक्सपेयर्स की प्रभावी टैक्स दर तीन से सात प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। वित्त मंत्री ने बैंक खाते से एक साल में एक करोड़ रुपये से अधिक निकालने पर 2% टीडीएस लगाने का भी प्रस्ताव किया है।
ग्रामीण क्षेत्र और बुनियादी ढांचे के लिये सरकार ने मछली पालन के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के अभाव की समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 80,250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 1,25,000 किलोमीटर सड़कों को उन्नत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1.95 करोड़ मकानों का निर्माण करेगी और अनिच्छुक परिवारों को छोड़कर हर ग्रामीण परिवारों को 2022 तक बिजली और गैस का कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
विदेश यात्रा पर दो लाख से अधिक का खर्च तो रिटर्न भरना जरूरी चालू खाते में एक करोड़ रुपये से अधिक जमा करने, एक लाख रुपये से अधिक बिजली बिल का भुगतान करने और एक साल में विदेश यात्रा पर दो लाख रुपये खर्च करने वालों के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य करने का एलान।
आईटी रिटर्न भरना आसान इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वाले आयकरदाताओं को सरकार ने राहत दी है। दरअसल, जिनके पास संसद में पर्मानेंट अकाउंट नंबर (पैन) कार्ड नहीं है वो भी अब इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल कर सकते हैं। पैन कार्ड ना होने की स्थिति में आधार कार्ड से आईटीआर फाइल की जा सकती है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)