UP News: यूपी सरकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के पोषण और उनके विकास को सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है. अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्राओं को ताजे मौसमी फल, दूध और अन्य जरूरी सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. छात्राओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ उनके शैक्षणिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ये व्यवस्था की जा रही है.
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया को पूरी तरीके से पारदर्शी होगी और सभी टेंडर समाचार पत्रों और एनआईसी पोर्टल पर निकलवाये जाएंगे. ये प्रक्रिया 28 फरवरी 2025 तक पूरी करते हुए आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. और अगर किसी प्रकार की देरी या अनियमितता पाई जाएगी तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय होगी.
ब्रांड्स से दूध उपलब्ध कराया जाएगा
छात्राओं को पराग, अमूल, ज्ञान और मदर डेयरी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स से दूध उपलब्ध कराया जाएगा. डिप्टी डायरेक्टर और वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि यदि आपूर्ति की गई सामग्री मानक के अनुरूप नहीं पाई जाती है, तो संबंधित फर्म की सिक्योरिटी मनी जब्त कर उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी.
पांच सदस्यीय समिति का गठन
सामग्री की गुणवत्ता की जांच और निगरानी के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. यह समिति नियमित रूप से आपूर्ति की गई सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण करेगी. आपूर्ति की गई सामग्री के नमूने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और संबंधित विद्यालयों में संरक्षित किए जाएंगे. वहीं अधिकारियों को पहले से निर्देशित कर दिया है कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की मिलवाट नहीं होने चाहिए ऐसा पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए है.
ये भी पढ़ें: AU का 136वां दीक्षांत समारोह कल, सीएम योगी मेधावी छात्रों को देंगे मेडल, कुमार विश्वास को मिलेगा सम्मान
यूपी में कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, मिलेंगी ये सुविधाएं
विवेक राय
Updated at:
27 Nov 2024 05:46 PM (IST)
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए पोषक आहार और विकास सुनिश्चित करने के लिए ताजे फल, दूध और अन्य सामग्री उपलब्ध कराएगी. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ
NEXT
PREV
Published at:
27 Nov 2024 05:46 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -