अयोध्याः उत्तर प्रदेश के खादी और ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बुधवार को अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि में दर्शन पूजन किया. राम की नगरी पहुंचे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अयोध्या दौरा मूल रूप से व्यक्तिगत है और परिवार के साथ वह अयोध्या पहुंचे हैं.


कोरोना को लेकर तैयार है प्रदेश सरकारः सिद्धार्थ


सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए के लिए सरकार पूर्ण रूप से तैयार है, जितने भी अस्पताल हैं वहां पर पीडियाट्रिक्स यूनिट और पीक्यूस वार्ड तैयार कर लिया गया है. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की गई है.


सिद्धार्थ नाथ सिंह का दावा है कि तीसरी लहर से निपटने के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की ट्रेनिंग भी कराई गई है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना से जीते हैं. कोरोना की दूसरी लहर को काबू किया है, वहीं कोरोना की तीसरी लहर से भी जीतेंगे.


BSP पर साधा निशाना


बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन पर हमलावर होते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जिस पार्टी ने खुलेआम सवर्ण समाज के खिलाफ नारा दिया था, वह पार्टी आज सवर्ण समाज के पीछे भाग रही है, जिसने जाति की ही राजनीति करी है. सतीश मिश्रा पर कटाक्ष करते हुए बोले कि 'पहले आप के नेता ने आपको ही जूता मारा है, आप उसका तो जवाब दे दो यदि आपके पास जवाब नहीं है तो आप स्वयं बताइए कि अयोध्या में आकर आप लोग रामलला के माध्यम से क्या मैसेज देना चाहते हो. आप कैसी राजनीति करना चाहते हो?'


इसे भी पढ़ेंः
असम-मिजोरम सीमा विवाद: गतिरोध वाली जगह पर केंद्रीय बल की होगी तैनाती, गृह मंत्रालय की बैठक में बनी सहमति


महाराष्ट्र कैबिनेट का फैसला, स्कूलों की फीस में की जाएगी 15 फीसदी की कमी