गोरखपुर. दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव की पहली शाम खाकी के नाम रही. कड़कड़ती ठंड के बीच जब उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड की पहल पर लाखों अनजान खादी कारीगरों की मेहनत को मंच मिला, तो तालियों की गड़गड़ाहट ने उनकी कारीगरी में चार चांद लगा दिए. पद्मश्री डिजाइनर रूना बनर्जी समेत कई डिजाइनर्स की ओर से तैयार परिधानों की धूम रही. शो स्टॉपर मिस इंडिया डिंपल पटेल समेत प्रोफेशनल मॉडल्स जब मंच पर उतरे, तो खादी का जलवा छा गया.
खादी परिधानों ने मोहा मन
उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड की पहल पर यह ऐसा शो रहा, जिसमें भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरूप विशुद्ध स्वदेशी कपड़ों की धूम रही. परंपरा और सलीके की आधुनिकता के इस संगम में मुंबई और दिल्ली से आए मॉडल का रैंप पर वॉक खचाखच भरे समारोह स्थल में मौजूद लोगों को राष्ट्रीयता के आवरण में सुखद रहा. इस आयोजन से उन लाखों अनजान कारीगरों को भी मंच मिला, जो खादी की कारीगरी से आजीविका चलाते हैं. खादी फैशन शो में पहला सेगमेंट टसर सिल्क में डिजाइनर रूना बनर्जी द्वारा डिजाइन किए परिधानों का रहा.
शो स्टॉपर डिंपल पटेल समेत मुंबई और दिल्ली से आए मॉडल ने लहंगा, सूट, कुर्ता व शेरवानी में पारंपरिक भारतीय परिधानों में वॉक कर लोगों का मन मोह लिया. दूसरे सेगमेंट में डिजाइनर रुपिका रस्तोगी गुप्ता के आई वियर खादी ब्रांड के इंडो वेस्टर्न कलेक्शन में मॉडल रैंप पर उतरे. खादी फैशन शो के आखिरी सेगमेंट में लखनऊ की अवार्डेड डिजाइनर अस्मा हुसैन की खादी में वेडिंग कलेक्शन पर गोरखपुर महोत्सव की शाम सजी.
चौरीचौरा कांड पर नाटक का आयोजन
इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास और पहल पर पूर्वांचल के स्थानीय कलाकारों ने चौरीचौरा कांड पर आधारित नाटक कर इस मंच को इतिहास में दर्ज करा दिया.
ये भी पढ़ें: