Watch: जीतने के बाद मां को गले लगाकर रोने लगे BJP प्रत्याशी, देखते रहे गए समर्थक
Khair Bypoll Results 2024: खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.
UP Bypoll Results 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार पांच सीट के परिणामों में समाजवादी पार्टी (सपा) को सीसामऊ व करहल सीट जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गाजियाबाद, खैर और फूलपुर समेत 7 सीटों पर जीत दर्ज की. लेकिन खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी का जीत के बाद आया एक वीडियो काफी चर्चा में है.
दरअसल, खैर उपचुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने जीत दर्ज की. उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चारू कौर को करीब 38 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया. लेकिन इस जीत के बाद सुरेंद्र दिलेर अपनी मां से मिले तो भावुक हो गए. जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी अपनी मां रजनी दिलेर को रोते मां से गले मिले.
#अलीगढ़ खैर विधानसभा के उप चुनाव में जीत हासिल होने के बाद,अपनीं माता रजनी दिलेर से,गले लगकर रोते हुए भाजपा प्रत्यासी सुरेन्द्र दिलेर, pic.twitter.com/UU7KerecUM
— KHALIK ANSARI ABP NETWORK (@ABPNetwork3214) November 23, 2024
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को करीब 1,00,181 वोट मिले. जबकि दूसरी ओर सपा प्रत्याशी को 61,788 वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली. जबकि अन्य को प्रत्याशी जमानत बचाने में भी कामयाब नहीं हो पाया. तीसरे नंबर पर बीएसपी रही, वहीं उसके प्रत्याशी पहल सिंह को मात्र 13,365 वोट मिले.
यूपी उपचुनाव में सपा की हार पर अजय राय बोले- 'ये पहले से तय था, उसी का परिणाम सामने आया'
आरएलडी ने भी जीती
गौरतलब है कि राज्य की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से सात सीटों पर बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की है. बीजेपी गठबंधन से आरएलडी ने राज्य की मीरापुर सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की है. हालांकि इस सीट पर उपचुनाव के दौरान जमाकर सियासी बवाल हुआ था और तब पुलिस का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसके बाद जुबानी जंग भी शुरू हो गई थी.
सपा के ओर से उस वीडियो पर खुब सवाल उठाए गए. खुद अखिलेश यादव ने प्रशासन और पुलिस पर सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया. इसके अलावा इस मामले में सपा के ओर से खास तौर पर चुनाव आयोग के पास शिकायत भी की गई.