Khair By Election: उपचुनाव में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को मिली चुनौती, ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
UP News: विधानसभा खैर में हो रहे उपचुनाव में ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का कहना है कि हाई टेंशन लाइन की वजह से गांव में हर रोज हादसे होते हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.
Khair By Election 2024: अलीगढ़ के विधानसभा खैर में हो रहे उपचुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को बड़ी चुनौती मिली है. जहां एक ओर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अधिकारियों के द्वारा तमाम तरह के अभियान चलाएं. लेकिन जमीनी पटल पर यह अभियान धराशाई नजर आ रहा हैं. जिसको लेकर लगातार चमन नगरिया गांव में ग्रामीणों के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान ग्रामीणों का कहना है, हाई टेंशन लाइन की वजह से गांव में हर रोज हादसे होते हैं. तमाम लोग अपनी जिंदगी गवा चुके हैं. जिसकी शिकायत अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की गई. लोकसभा चुनाव में जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें आश्वासन दिया था जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाएंगे. लेकिन जमीनी पटेल पर इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई. जिसको लेकर अब एक बार फिर ग्रामीणों के द्वारा वोटिंग का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक यह प्रदर्शन करते रहेंगे.
क्या बोली उपजिलाधिकारी महिमा सिंह
पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी खैर महिमा सिंह राजपूत के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया ग्रामीणों के द्वारा जिस वजह से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उस मांग को अधिकारियों के समक्ष भेज दिया है. छुट्टी होने की वजह से आज काम पूरा नहीं किया जा सकता. जल्द ही इस काम को पूरा कर दिया जाएगा, ग्रामीणों से वोटिंग करने का आह्वान किया गया है.
यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि एक बच्चे का हाथ और पैर अलग हो गया. जिसके मुआवजे के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाए, लेकिन अधिकारियों के द्वारा उसे कोई मुआवजा नहीं दिया गया. विद्युत विभाग के द्वारा जो लाइन के तार गांव के अंदर पोल पर लगे हैं,वह मकान से टकराती हैं.उन पर कोई प्लास्टिक का तार मौजूद नहीं है.जब तक उनकी समस्या से निजात नहीं मिलेगी,तब तक यह प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: यूपी की इन जिलों में सड़कों की बदल जाएगी तस्वीर, जल्द शुरू होगा काम, खर्च होंगे 7214 करोड़ रुपये