Khair ByPolls में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिग्गजों ने दिखाया दम, पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में नेताओं ने झोंकी ताकत
UP ByPolls 2024: अलीगढ़ की खैर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा. पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में नेताओं ने रोड शो कर वोटर को रिझाने का काम किया.
Khair ByPolls 2024: अलीगढ़ के विधानसभा खैर में होने वाले उपचुनाव को लेकर रोड पर प्रचार करने का 18 नवंबर आखिरी दिन था. अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गजों के द्वारा रोड शो के जरिए जनता को अपनी ओर आकर्षित किया. इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ठाकुर, जयवीर सिंह जैसे दिग्गजों के साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गजों के द्वारा रोड शो के जरिए भारतीय जनता पार्टी को उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत की है.
आपको बता दें, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन को लेकर कोई भी प्रत्याशी कोई कोताही नहीं छोड़ना चाहता, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निकाले गये रोड शो में कई किलोमीटर लंबी लाइन लगती हुई नजर आई. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के द्वारा दिग्गजों के साथ मिलकर जनता से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार विधानसभा खैर में हैट्रिक लगाने की मांग की है.
खैर विधानसभा में कितने है प्रत्याशी
खैर विधानसभा के उपचुनावों कि अगर बात कही जाए तो यहां 5 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सुरेंद्र दिलेर, समाजवादी पार्टी की चारु कैन, बसपा के डॉक्टर पहल चुनाव मैदान मे हैं. वहीं आजाद समाज पार्टी ने नितिन कुमार चौटेल को पार्टी का नेतृत्व सौंपा है. वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनावी दंगल में उतरकर सभी पार्टियों को चुनौती देने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में कड़ी मेहनत करते हुए आखिरी दिन भी रोड शो निकालकर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है.
आपको बता दें कि खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को चुनाव होना है, जनता के द्वारा अपना मत देने के बाद अपना विधायक चुना जाएगा. फिलहाल सभी प्रत्याशियों के द्वारा जी तोड़ मेहनत करते हुए जीत के दावे किये जा रहे हैं. विधायकी का ताज किसके सिर सजेगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा. आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने रोड शो के जरिए जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है.
दो गुट दिखे एक साथ
जानकारों की माने तो सुरेंद्र दिलेर को लेकर जिले पर भारी घमासान है. भारतीय जनता पार्टी जिले में दो गुटों में तब्दील हो चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के सभी पदाधिकारी को सुरेंद्र दिलेर के साथ दमखम के साथ चुनाव लड़ने के आदेश दिए थे. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता गुटबाजी को छोड़कर सुरेंद्र दिलेर के साथ में नजर आ रहे हैं. अंदर खाने क्या चल रहा है यह किसी से छिपा नहीं है, जनता के लिए भारतीय जनता पार्टी के दोनों ही गुट सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में फोटो में साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं: यूपी के इन नौ जिलों में छुट्टी का ऐलान, ये खास दुकानें भी रहेंगी बंद, जानें- क्यों?