खैर में BJP की बिसात में फंसा विपक्ष, दादा-पिता की विरासत को बढ़ाने मैदान में उतरे हैं सुरेंद्र
Khair Bypoll 2024: बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पिता राजवीर सिंह दिलेर बीजेपी से एक बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके है. जबकि दादा छह बार के विधायक और चार के सांसद रहे हैं.
Khair Bypoll Election 2024: अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हाथरस से पूर्व बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर के बेटे सुरेंद्र दिलेर को उम्मीदवार बनाया है. सुरेंद्र के दादा किशन लाल दिलेर भी यूपी की राजनीति में लंबा सफर रहा है. दादा और पिता की बादशाहत कायम रखने के लिए सुरेंद्र सियासत में एंट्री करने वाली तीसरी पीढ़ी बन गए हैं. बीजेपी का दावा है कि वो यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे.
सुरेंद्र दिलेर के पिता राजवीर सिंह दिलेर बीजेपी से एक बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके है. जबकि दादा छह बार के विधायक और चार के सांसद रहे हैं. यही कारण है तीसरी पीढ़ी के मनोबल को लेकर खैर विधानसभा उपचुनाव में सुरेंद्र दिलेर पर भाजपा ने भी भरोसा जताया गया है. सुरेंद्र ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र में अपना नामांकन पत्र भर दिया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जिस तरह उनके दादा और पिता को यहां की जनता ने प्यार और स्नेह दिया है उसी तरह उन पर अपनी आशीर्वाद बरसाएगी.
दिलेर परिवार की तीसरी पीढ़ी को दिया मौका
सुरेंद्र दिलेर के पिता 2019 में बीजेपी से हाथरस लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे. लेकिन 2024 के चुनाव में बीजेपी ने ज़्यादा पूर्व सांसदों को तो टिकट दी लेकिन, उनका टिकट काट दिया था. इस बात से उन्हें इतना गहरा सदमा लगा जिसके चलते राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से कारण मौत हो गई. राजनीतिकारों की मानें तो तभी से बीजेपी के द्वारा उनके बेटे आगे लाकर सियासत में नई पहचान देने का दावा किया था.
पिछले कई सालों से दिलेर परिवार को लगातार मिल रहे जनता के प्यार को देखकर बीजेपी ने इस परिवार की तीसरी पीढ़ी को मौक़ा दिया है. यहाँ के सियासी समीकरण की बात की जाए तो खैर आरएलडी का गढ़ माना जाता है. इस बार रालोद का बीजेपी से गठबंधन होने की वजह से पार्टी की ओर से यहां कोई प्रत्याशी नहीं उतारा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार बड़े अंतर जीत दर्ज करेंगे.
सुरेंद्र दिलेर के नामांकन के दौरान प्रभारी मंत्री व गन्ना मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह भी पहुँचे, इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी और रालोद के अलावा कोई नहीं है. इसलिए विपक्ष के पास यहां कुछ नहीं है. इस बार खैर उपचुनाव में भी रिकॉर्ड बनेगा और हमारा प्रत्याशी कम से कम दो लाख से ज़्यादा वोटों से जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सुरेंद्र दिलेर को उम्मीदवार बनाकर ये दिखा दिया है कि हमारे यहां कार्यकर्ताओं की ही क़ीमत होती है. यहां अब कोई फाइट नहीं है.
NCR में वायु प्रदूषण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, योगी के मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक