Khair Bypoll Election 2024: अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट को जाट लैंड कहा जाता है. इस जाट लैंड में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी कमल खिलाने में कामयाब रही. बीजेपी प्रत्याशी ने खैर सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने सपा प्रत्याशी चारू कैन को 38 हजार 393 वोटों के अंतर से हराया.
सियासी जानकारों की मानें चारू कैन को जातीय समीकरणों को साधने के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था. उनके पति जाट समुदाय से हैं. इससे पहले चारू कैन के ससुर जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि चारू कैन जाट वोट बैंक में सेंध लगाने में कामयाब रहेंगी.
मां मिल भावुक हुए दिलेर
बीजेपी ने भी सपा के काट का खोजने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दौरों और पार्टी की कड़ी मेहनत से जाट समुदाय समेत अन्य मतदाताओं को बीजेपी साधने में कामयाब रही. इसका परिणाम भी बीजेपी को मिला और बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
जीत के बाद सुरेंद्र दिलेर ने अपनी मां रजनी दिलेर से मुलाकात की. मां से मुलाकात के मौके पर सुरेंद्र दिलेर के चेहरे पर जीत की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है. इस दौरान मां-बेटे के भावुक पल कैमरे में कैद हो गए. मां के आंसू पोंछते हुए सुरेंद्र दिलेर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिन पर लोग भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
खैर विधानसभा सीट से अपनी जीत का श्रेय सुरेंद्र दिलेर ने जनता और पार्टी पदाधिकारियों को दिया. सुरेंद्र दिलेर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन के लिए उनका धन्यवाद दिया. उन्होंने जीत के बाद अपनी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास बताया. सुरेंद्र दिलेर ने कहा कि इसकी वजह यह है कि बीजेपी परिवार का पहला मुद्दा विकास है.
खैर में सिर्फ 46.36 फीसदी वोटिंग
आपको बता दें, अनूप प्रधान के हाथरस में सांसद निर्वाचित होने खैर विधानसभा सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद यहां पर उपचुनाव हुए. इस बार पिछले चुनाव से 14 फीसदी कम वोटिंग हुई और सिर्फ 46.36 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
खैर विधानसभा चुनाव में कुल 4 लाख 2 हजार 819 मतदाताओं हैं. जिनमें से सिर्फ 1 लाख 86 हजार 740 मतदाताओं ने ही वोट का इस्तेमाल किया. इनमें कुल 2 लाख 15 हजार 74 पुरुष मतदाताओं में से 1 लाख 2 हजार 321 ने मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि 1 लाख 87 हजार 664 महिला मतदाताओं में 84 हजार 407 और 22 थर्ड जेंडर में से 12 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया.
इसके बाद शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 8 बजे धनीपुर मंडी में उपचुनाव के वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू की गई थी. वोटों की गिनती शुरू होते ही पहले राउंड से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने सपा प्रत्याशी चारू कैन पर बढ़त बना लगी और ये बढ़त आखिरी राउंड तक कायम रही.
बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने कुल 1 लाख 181 वोट हासिल किया, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी चारू कैन को 61 हजार 788 वोट मिले. तीसरे नंबर बीएसपी प्रत्याशी पहल सिंह रहे, जिन्हें 13 हजार 365 वोट हासिल किया. चौथे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के नितिन कुमार चोटेल को सिर्फ 8 हजार 269 वोट मिले.
बीएसपी को हुआ भारी नुकसान
बहुजन समाज पार्टी पिछले चुनाव में 60 हजार से अधिक वोट लाकर दूसरे नंबर पर रही थी, लेकिन इस बार बहुजन समाज पार्टी अपनी साख नहीं बचा पाई. बहुजन समाज पार्टी इस बार महज 13 हजार 365 हासिल कर सकी.
सुरेंद्र दिलेर की जीत से बीजेपी समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई. खैर सीट पर जीत दर्ज कर सुरेंद्र दिलेर ने अपने दादा और पिता की विरासत को बरकरार रखा है. इस जीत के बाद उपजिलाधिकारी और आरओ महिमा सिंह राजपूत ने सुरेंद्र दिलेर को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा.
ये भी पढ़ें: सपा के गढ़ में जीते अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप, जानें फूफा को चुनाव हराने के बाद क्या कहा