UP ByPolls 2024: अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को मात देने के लिए समाजवादी पार्टी ने बड़ा विक्टिम कार्ड खेल दिया है. सपा ने बीजेपी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की पुत्रवधू चारु कैन को खैर में टिकट दिया है. बीजेपी ने खैर सीट से पूर्व सांसद स्वर्गीय राजवीर दिलेर के पुत्र सुरेंद्र दिलेर को प्रत्याशी बनाया है. चारु कैन ने चंद दिनों पहले ही कांग्रेस की सदस्य ली थी. उससे पहले चारु कैन ने बहुजन समाज पार्टी से चुनाव भी लड़ा था. 


बहुजन समाज पार्टी के वोटो पर चारु कैन का अच्छा दबदबा है. चारु कैन एससी समुदाय से आती है लेकिन उनके पति जाट समुदाय से है जिसके चलते जाट समुदाय और एससी समुदाय का मत मिलने के आसार राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं. खैर विधानसभा उपचुनाव से पहले बसपा को झटका देने वाली चारू कैन 2022 में खैर विधानसभा से चुनाव  लड़ चुकी है. यूपी के उपचुनावों को लेकर उन्होंने 5 अक्टूबर को बसपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.


2022 विस चुनाव में मिलें थे इतने वोट
नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी. सियासी दावपेच की अगर बात कही जाए तो, सियासी गलियारों का उन्हें अच्छा अनुभव है. यही कारण है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में चारू कैन को 65,302 मत मिले थे. खैर विधानसभा क्षेत्र को रालोद का गढ़ माना जाता है. यहां भाजपा प्रत्यासी अनूप प्रधान ने चुनाव में 138517 वोट पाकर जीत हासिल की थी.


यहां पर रालोद के प्रत्याशी भगवती प्रसाद सूर्यवंशी 41,644 मत पाकर तीसरे नंबर पर थे. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की पुत्रवधू चारू केन के कांग्रेस में शामिल हुई थी लेकिन अब समाजवादी पार्टी ने चारु कैन को प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है.


ये भी पढे़ं : अखिलेश यादव के मास्टरस्ट्रोक पर भारी पड़ेगा कांग्रेस का त्याग, ऐसे कैसे बनेंगे सत्ताईस का सत्ताधीश?