लखनऊ: लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज दोपहर विकासनगर इलाके से खालिस्तानी आतंकियों के साथी जगदेव सिंह उर्फ जग्गा को दबोच लिया. जग्गा पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है. उसे इंग्लैंड और जर्मनी में बैठे आकाओं ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसी बड़े मंसूबे को अंजाम देने के लिए भेजा था. कुख्यात जग्गा से लखनऊ और पंजाब पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की है. फिलहाल, आगे की पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस उसे अपने साथ ले गई है.


अमृतसर कोर्ट से जारी किया गया ता वारंट


जग्गा के खिलाफ अमृतसर के स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल थाना में इसी जनवरी को राष्ट्रद्रोह समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी. उसे दोपहर करीब 2 बजे विकासनगर के सेक्टर सी स्थित सचिवालय चौराहा से पकड़ा गया. जग्गा के खिलाफ रविवार को ही अमृतसर की कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.


खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों के संपर्क में था


लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया की जग्गा कई साल से खालिस्तान समर्थक आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा और मलतानी सिंह के अलावा अन्य राष्ट्र विरोधी तत्वों के संपर्क में था. पम्मा इस वक्त इंग्लैंड और मलतानी जर्मनी में है. दोनों वहां रहकर पंजाब में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और आतंक को बढ़ावा देने वाली हरकतों में लिप्त हैं. पुलिस का मानना है कि जग्गा को दोनों ने किसी बड़ी राष्ट्र विरोधी वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी भेजा था. जग्गा के साथ उसका एक साथी जगरूप सिंह भी था जिसे रविवार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ में बताया था कि परमजीत सिंह पम्मा और मलतानी सिंह ने दोनों को मध्य प्रदेश से असलहा और कारतूस दिलाए थे. उससे पूछताछ के दौरान ही पुलिस को जग्गा की लोकेशन लखनऊ में होने की जानकारी मिली.


पंजाब पुलिस से मिला था इनपुट


पंजाब पुलिस से इनपुट मिलने पर कमिश्नर डीके ठाकुर ने क्राइम ब्रांच की टीम लगाई जिसके बाद जग्गा की गिरफ्तारी की गई. कमिश्नर ने बताया कि जग्गा मार्च 2019 से अक्टूबर 2019 और अक्टूबर 2020 से नवंबर 2020 तक अमृतसर वह गुरदासपुर जेल में बन्द रह चुका है. उस पर भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध का प्रयास करने, धार्मिक-जातीय समूहों के सदभाव के खिलाफ काम करने, राष्ट्रीय अखण्डता को नुकसान पहुंचाने वाले भाषण देने और साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप हैं.


ये भी पढ़ें.


पति-पत्नी के विवाद में साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट, पढ़ें- हैरान करने वाला मामला