Khan Mubarak Death: गैंगस्टर खान मुबारक की इलाज के दौरान मौत, डॉन छोटा राजन का था शार्प शूटर, मैच के बीच अंपायर को मारी थी गोली
Khan Mubarak Death News: यूपी का माफिया खान मुबारक, मुम्बई में 2006 में काला घोड़ा कांड से भी सुर्खियों में रहा था. खान मुबारक 2 जून 2022 से हरदोई के जिला कारागार में बंद था.
![Khan Mubarak Death: गैंगस्टर खान मुबारक की इलाज के दौरान मौत, डॉन छोटा राजन का था शार्प शूटर, मैच के बीच अंपायर को मारी थी गोली Khan Mubarak Death in hardoi district Hospital Sharp Shooter Of Don Chhota Rajan ANN Khan Mubarak Death: गैंगस्टर खान मुबारक की इलाज के दौरान मौत, डॉन छोटा राजन का था शार्प शूटर, मैच के बीच अंपायर को मारी थी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/71136a9d255cb60d946b959f937fd2841686572531486367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. कुख्यात अपराधी खान मुबारक (Khan Mubarak) की मौत हो गई है. हरदोई (Hardoi) जिला अस्पताल में इलाज के दौरान खान मुबारक की मौत हुई. हरदोई जेल में तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खान मुबारक, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) का शॉर्प शूटर रहा है. मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, ब्रजेश सिंह और मुन्ना बजरंगी के बीच खान मुबारक भी गैंगेस्टर रहा है.
खान मुबारक, क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर को गोली मारने से चर्चा में आया था. मुम्बई में 2006 में काला घोड़ा कांड से भी खान मुबारक सुर्खियों में रहा था. 2 जून 2022 से वो हरदोई के जिला कारागार में बंद था. जानकारी के मुताबिक खान मुबारक काफी समय से बीमार चल रहा था. वह अंबेडकरनगर का रहने वाला था.
खान मुबारक को थी ये बीमारी
हरदोई जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि खान मुबारक को गंभीर निमोनिया था, जिसका इलाज चल रहा था. वहीं तबीयत बिगड़ने के बाद उसे यहां लाया गया था. खान मुबारक का इलाज किया गया और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया लेकिन उसकी तबीयत और बिगड़ती गई, जिससे मौत हो गई.
माफियाओं की लिस्ट में था खान मुबारक का नाम
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य का माहौल ठीक रखने के लिए माफियाओं की सूची जारी की थी. यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया गया था, जिन्होंने गंभीर अपराध किए हैं. इस लिस्ट में खान मुबारक का भी नाम था. सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार लखनऊ जोन में खान मुबारक के नाम के अलावा अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने शुरू की मजबूत प्रत्याशियों की तलाश, जानें- किन्हें मिलेगा टिकट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)