Uttarakhand Politics: खानपुर MLA उमेश कुमार का बाढ़ पीड़ितों को लेकर मंत्री सतपाल महाराज पर निशाना, कहा- 'वह सिर्फ...'
Khanpur MLA Umesh Kumar News: विधायक उमेश कुमार ने मंत्री सतपाल महाराज पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हर बार हवा-हवाई बयान देकर भ्रमित करते हैं जबकि उनका काम लोगों को राहत पहुंचाने का होना चाहिए.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) जिले के खानपुर (Khanpur) सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार (Umesh kumar) ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) पर हमला बोला है. विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले उमेश कुमार ने मंत्री सतपाल महाराज के उस बयान को लेकर घेरा, जिसमें बरसात के दौरान नदियों में उफान के आने के बाद कई लोगों के घर में पानी घुस गया था जिस पर उन्होंने 2500 रुपये हर घर को देने की बात कही थी.
उमेश कुमार ने कहा कि वह मंत्री के घर पर पानी भरकर देखना चाहते हैं कि 2500 रुपये पाकर वे संतुष्ट होते हैं या नहीं. साथ ही सतपाल महाराज पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि वह सिर्फ प्रवचन देना जानते हैं, मंत्री पद संभालना उन्हें नहीं आता इसलिए अपने मंत्री पद से उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. सतपाल महाराज हर बार हवा-हवाई बयान देकर लोगों को भ्रमित करते हैं जबकि उनका काम लोगों को राहत पहुंचाने का होना चाहिए.
'लोगों को छलने का काम कर रही उत्तराखंड सरकार'
विधायक ने कहा कि जिस तरह से सतपाल महाराज बयान भ्रमित करने वाले होते हैं, उसी प्रकार से लोगों की सहायता न कर उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार सिर्फ लोगों को छलने का काम कर रही है. इसके साथ ही उमेश कुमार ने सतपाल महाराज से इस्तीफे की भी मांग की. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि जो मंत्री अपनी परफॉर्मेंस नहीं दे सकते और जनता की सहायता नहीं कर सकते, ऐसे मंत्रियों को पद पर रहने की कोई आवश्यकता नहीं है, उन्हें तुरंत ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि उमेश कुमार, 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करते हुए पहली बार विधायक बने हैं.