मुजफ्फरनगर: खाप चौधरियों का ऐलान, 26 जनवरी की परेड में होंगे शामिल, दिखाई जाए किसान झांकी
किसान आंदोलन को लेकर सरकार की चिंता और बढ़ सकती है. मुजफ्फरनगर में 84 खाप चौधरियों की पंचायत हुई. इस दौरान किसान आंदोलन का समर्थन करने की बात कही गई साथ ही सरकार को चुनौती भी दी गई.
मुजफ्फरनगर: कृषि कानून के विरोध में जहां पिछले 21 दिनों से हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं, वहीं अब मुजफ्फरनगर में खाप चौधरियों ने सरकार के खिलाफ बिगुल बजाते हुए दिल्ली कूच करने का मन बना लिया है. मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक गांव सोरम में हुई 84 खाप चौधरियों की पंचायत में दिल्ली घेरने का निर्णय लिया गया है.
सरकार को चुनौती
बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत और लाठियां खाप के चौधरी वीरेंद्र सिंह लोटन के नेतृत्व में आज किसानों की राजधानी सिसौली से खाप चौधरियों का एक बड़ा जत्था दिल्ली के लिए निकल पड़ा है. बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है कि अब तक दिल्ली की 26 जनवरी गणतंत्र परेड दिवस में नकली झांकियां निकाली जाती थीं, लेकिन इस बार खाप चौधरी और किसानों की झांकियां भी 26 जनवरी परेड में शामिल होंगी. अगर सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती तो आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें.