Khap Panchayat Muzaffarnagar: खाप पंचायत में पहलवानों के समर्थन में बोले राकेश टिकैत-'न्याय नहीं मिलता तो पूरे देश में...'
Wrestlers Protest News: पहलवानों के मुद्दे को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर में हो रहे महापंचायत में बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलेंगे.
Muzaffarnagar Khap Mahapanchayat: भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश (UP) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के सौरम गांव में 'खाप महापंचायत' बुलाई है, जिसमें पहलवानों की ओर से जारी विरोध के मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. इस कार्यक्रम में यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब से खाप और किसान नेता शामिल हुए हैं. महापंचायत में बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलेंगे. शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते हुए बच्चों को उठाया. आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये बच्चे झूठ बोल रहे हैं. फैसला यहां का सुरक्षित है लेकिन खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलेंगे.
इस दौरान राकेश टिकैत ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की चाल है कि यूपी में हिंदू-मुस्लिम किया, बिहार में लालू परिवार को तोड़ा. हरियाणा में चौटाला परिवार तोड़ा, गुजरात में यही किया. उन्होंने कहा कि पहलवान किसी जाति के नहीं हैं, इनकी जाति तिरंगा है. हम भी विदेश में अपनी पार्टी का नहीं, देश का झंडा लेकर जाते हैं. अगर न्याय नहीं मिलता तो पूरे देश में लड़ेंगे ये लड़ाई. गौरतलब है कि पहलवानों की ओर से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाऊंगा- बृजभूषण शरण सिंह
वहीं इस मामले को लेकर गुरुवार को बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. 18 जनवरी को पहली बार जब ये लोग धरने पर बैठे थे. पहले कुछ और अब कुछ और मांग है. ये लोग लगातार अपनी मांग और शर्ते बदल रहे हैं. पहले भी यही कहा था कि अगर आरोप सही हुए तो फांसी पर लटक जाऊंगा, आज भी यही कह रहा हूं. पुलिस की जांच में जो भी आएगा, जो भी रास्ता कोर्ट दिखाएगा उस पर मैं चलूंगा.
ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: पहलवानों को मिला बीजेपी सांसद का समर्थन, कहा- 'बृजभूषण शरण सिंह दोषी...'