Khatauli Assembly By-Election 2022: राष्ट्रीय लोकदल के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा है कि उपचुनाव में खतौली विधान सभा की सीट राष्ट्रीय लोकदल के खाते में ही जाएगी. क्योंकि उनके पास जयंत चौधरी के रूप में कुशल नेतृत्व है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने वचन के अनुसार उन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने अभी तक गन्ना भुगतान नहीं किया. राष्ट्रीय लोकदल के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा है कि खतौली विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल पूरी मेहनत के साथ लगा हुआ है.
सीएम को याद दिलाये वादे
रविवार को खतौली विधानसभा क्षेत्र में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की तीन सभाएं होंगी. उन्हें पक्का विश्वास है कि इस विधानसभा को जीत कर ही वह वापस शामली लौटेंगे. साथ ही प्रसन्न चौधरी का कहना है कि अभी भी शामली मिल पर किसानों का डेढ करोड़ से अधिक बकाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि यदि नवंबर माह तक मिल मालिक भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें जेल भेजा जाएगा. प्रसन्न चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब अपने वचन का पालन करना चाहिए.
साथ ही उन्होंने शामली के सड़क जाम की समस्या का कोई हल नहीं निकाले जाने पर चिंता जताया. इस पर उन्होंने कहा कि इससे आम व्यक्ति के साथ-साथ व्यापारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है और जरूरी आपातकाल चिकित्सा सेवाएं भी प्रभावित होती है. उन्होंने कहा कि मिल की छाई की समस्या एक बड़ी समस्या है. इसका स्थाई समाधान होना चाहिए.
जयंत चौधरी की दांव
यूपी के खतौली विधानसभा उपचुनाव के रण में रालोद दो ऐसे फॉर्मूलों पर काम कर रही है जो बीजेपी के विजय रथ को रोक सके. खतौली से बीजेपी के विधायक रहे विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद से ही इन दोनों फॉर्मूलों पर काम किया जा रहा है. चूंकि निकाय चुनाव भी नजदीक हैं और मिशन 2024 भी, ऐसे में रालोद मुखिया जयंत चौधरी ऐसा दांव चलना चाहते हैं जो दोनों चुनावों में बड़ा प्रभाव डाले.