Khatauli Assembly by-Election: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के खतौली विधानसभा उपचुनाव (Khatauli Bypoll) के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए एंड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस सीट पर सपा-रालोद प्रत्याशी मदन भैया मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने उनके खिलाफ विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा है. बीजेपी अपने प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि आज चुनाव प्रचार करने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) खतौली पहुंचे. मुख्यमंत्री ने खतौली में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में वोट मांगा.


यहां हो रहा था कवाल का बवाल- सीएम
खतौली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, जब कवाल का बवाल हो रहा था तब सपा की सरकार थी, महीनों कर्फ्यू था. लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा था. हजारों हिंदू नौजवानों को जेल में ठूंस दिया गया था. तब सपा के नेता तो याद नहीं थे लेकिन लोकदल के नेता कहां थे? आज इन लोगों से पूछा जाना चाहिए कि तब लोकदल कहां था. हमलोगों ने मेहनत से आज यूपी की कानून व्यवस्था को एक नजीर बनाया है. पहले यहां गुंडे गुंडा टैक्स की वसूली करते थे. हत्या करते थे. किसान अपने खेतों में नहीं जा सकता था. बहन बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. 


कवाल का बवाल सपा का कलंक- योगी
सीएम ने कहा कि यह धरती धर्म की धरती है. यह शांति का संदेश देती है लेकिन जब धर्म पर संकट आता है तो इस धरती ने क्रांति का संदेश भी दिया है. सीएम ने कहा कि कवाल का बवाल सपा का कलंक है. निर्दोष सचिन और गौरव जिस तरीके से निर्मम और बर्बर अत्याचार के शिकार हुए थे उसे कौन भूल सकता है. जिन लोगों ने सचिन और गौरव के साथ क्रूरता की थी उनके साथ क्या हो रहा है आज हर व्यक्ति देख रहा है. उन्होंने कहा, विक्रम सिंह सैनी अपने परिवार के लिए अपनी सदस्यता नहीं गंवाए. यहां के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए उन्होंने अपनी सदस्यता गंवाई. सदस्यता जाने के बाद भी उनके चेहरे पर कहीं कोई शिकन नहीं थी. 


Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में वोटिंग से पहले चुनाव आयोग पहुंची सपा, राम गोपाल यादव ने लगाए गंभीर आरोप