Khatauli assembly by-election: खतौली उपचुनाव में मतगणना के बीच बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी (Rajkumari Saini) ने एबीपी गंगा से बात की है. उन्होंने कहा कि अभी पहले राउंड की गिनती की जा रही है. काउटिंग ठीक चल रही है. हमें कोई दिक्कत नहीं है, जीत की पूरी उम्मीद है. बता दें कि इस सीट पर अब रालोद के मदन भैया आगे हो गए हैं. इसपर उन्होंने कहा कि गिनती में कभी कम कभी ज्यादा तो होता ही रहता है. वहीं उनको लग रहा है कि आगे के राउंड में उन्हें बढ़त मिल जाएगी. इस बीच मैनपुरी, रामपुर और खतौली तीनों सीटों पर सपा आगे हो गई है.
वहीं मैनपुरी सीट भी सपा के पक्ष में जाती दिख रही है. यहां जसवंत नगर में सपा की डिंपल यादव 10 हजार वोटों से आगे हैं. डिंपल को 15 हजार वोट मिल चुके हैं. वहीं बीजेपी के रघुराज शाक्य को अभी तक 4500 वोट मिले हैं. बता दें कि अभी काफी ज्यादा वोटों की गिनती बाकी है. ये सभी रुझान ही हैं. मैनपुरी में पांचो सीटों पर सपा आगे चल रही है. जसवंतनगर में डिंपल की लीड बढ़ती ही जा रही है. जसवंतनगर में तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. वहीं रामपुर में बीजेपी के आकाश सक्सेना को सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने पीछे छोड़ दिया है.
खतौली बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधायकी जाने से खाली हुई है. खतौली में बीजेपी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतार कर इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. खतौली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र था. वह विक्रम सिंह सैनी की पत्नी हैं, जिन्हें 2013 के दंगों के एक मामले में जिला अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और दो साल कैद की सजा के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. रालोद ने यहां से मदन भैया को अपना उम्मीदवार बनाया है.