Khatauli By-Election 2022: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की खतौली विधानसभा (Khatauli) में होने वाले उपचुनाव को लेकर गठबंधन विधायक चंदन सिंह चौहान (Chandan Singh Chauhan) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उपचुनाव में आरएलडी गठबंधन उम्मीदवार की जीत का दम भरते हुए कहा कि आगामी 8 दिसंबर को मदन भैया (Madan Bhaiya) को ऐतिहासिक जीत मिलेगी. वहीं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) की झोली अभी खाली है, ऐसे में उनकी तरफ से तमाम अनर्गल बयानबाजी उनके वीर मुख से देखने को मिलेगी. 


खतौली में गठबंधन की जीत का दावा
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से गठबंधन विधायक चंदन सिंह चौहान ने कहा कि खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. ऐसे में रालोद, सपा और आजाद समाज पार्टी ने संयुक्त रूप में मदन भैया को अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि मदन भैया को अभूतपूर्व समर्थन सर्व समाज का मिलने जा रहा है और 8 दिसंबर को संयुक्त गठबंधन के प्रत्याशी एतिहासिक जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक मुद्दे और सकारात्मक राजनीति को जीवित रखकर सर्व समाज को जोड़ने और संविधान को जोड़ने की बात को लेकर चुनाव में जा रहे हैं और हमेशा पॉजिटिव बात को अभूतपूर्व समर्थन मिलता है.


बीजेपी पर लगाया ये आरोप
विधायक चंदन सिंह चौहान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि खतौली विधान सभा विकास की राजनीति में पिछड़ा हुआ था और एक नफरत का माहौल जो था उसको पाटकर सर्व समाज को जोड़ के एक ऐतिहासिक जीत खतौली की जनता गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया को देने का काम करेगी. मदन भैया वोट धनी हैं उन्हें सर्वसमाज का वोट मिलता आया है. वो चार बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भी उन्हें बंपर समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि रालोद, सपा और आजाद समाज पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ये चुनाव लड़ाने का काम करेगा. 


संजीव बालियान के गली-गली में बाहुबली वाले बयान पर मीरापुर विधायक ने कहा कि इस तरह की अनर्गल बयानबाजी और देखने को मिलेगी, क्योंकि बीजेपी की झोली खाली है, ऐसे बयान उनके वीर मुख से और भी देखने को मिलेंगे. हमें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. 

चंदन चौहान ने कहा कि हम अपनी बात को अपने घोषणापत्र को अपने नेताओं की मूलभूत भावनाओं को जनता के बीच लेकर जाएंगे और मुझे पूरा भरोसा है जनता का अपार जनसमर्थन गठबंधन प्रत्याशी के रूप में मदन भैया को मिलेगा. हाल ही में लोकदल छोड़कर बीजेपी में गए हैं अभिषेक चौधरी के सवाल पर कहा कि इस बात का कोई बहुत ज्यादा फर्क तो पड़ने वाला नहीं है. उनकी मर्जी है देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है जिसका जो मन है लेकिन कोई साथी जाता है तो उसका दुख होता है. 


ये भी पढ़ें- UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी नगर निकाय चुनाव के एलान में अभी और होगी देरी, अब ये वजह आई सामने