UP News: खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर आरएलडी उम्मीदवार मदन भैया (Madan Bhaiya) का नामांकन निरस्त नहीं किया जाएगा. चुनाव आयोग ने उनके नामांकन को मंजूर कर लिया है. रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मदन भैया के हक में फैसला सुनाया है. बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी (Rajkumari) का भी नामांकन स्वीकार किया गया है. 


एडवोकेट शिवराज त्यागी ने मदन भैया के नामांकन के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर के पास आपत्ति दर्ज कराई थी.  रिटर्निंग ऑफिसर को दी गई लिखित शिकायत पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस लिखित शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा प्रारूप 26 नियम 4 (क) में त्रुटियों का हवाला दिया गया था. एडवोकेट शिवराज त्यागी ने इस बारे में बताया था कि शपथ पत्र में आपराधिक इतिहास और संपत्ति सभी की जानकारी देनी होती है. उसमें कुछ अनियमितताएं हैं. सबसे पहली तो यह कि उनके पहले पर्चे पर डेट दर्ज नहीं है और आखिरी पेज पर डेट डाल दी गई. एफिडेविट में प्रथम इत्तला रिपोर्ट संख्या का कॉलम है, जिसमें रिपोर्ट की संख्या होनी चाहिए जबकि उसमें मुकदमा अपराध संख्या भर दी गई है.


खतौली सीट पर इस वजह से है सबकी नजर


खतौली सीट पर जहां नामांकन भरने को लेकर खींचतान चल रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता विक्रम सैनी की नियमित जमानत मिल गई है. विक्रम सैनी की सदस्यता जाने के बाद ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं जिसपर बीजेपी ने उनकी पत्नी राजकुमारी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं उनकी सजा के खिलाफ दायर याचिका पर हाई कोर्ट में 21 नवंबर को सुनवाई होगी. 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर ट्रायल कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया था और दो साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के बाद जहां उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई साथ ही खतौली में चुनाव भी घोषित कर दिए गए. 


ये भी पढ़ें -


Nainital News: नैनीताल की तर्ज पर कुमाऊंनी संस्कृति से सजेंगे हल्द्वानी के बाजार, 30 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प