Khatauli By-election Results 2022 Highlights: खतौली में SP-RLD उम्मीदवार मदन भैया की बंपर जीत, बीजेपी प्रत्याशी की राजकुमारी को हराया

Khatauli Bypoll Results 2022 Highlights: खतौली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है और 2024 के आम चुनाव से पहले इसे एक मनोवैज्ञानिक युद्ध बताया जा रहा है.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 05:12 PM
मैनपुरी में डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के रघुराज सिंह शाक्य को दो लाख 88 हजार 461 मतों से हरा दिया है.

खतौली में मदन भैया 22,165 वोटों से जीते

खतौली उपचुनाव में SP-RLD प्रत्याशी मदन भैया चुनाव जीत गए हैं. रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी को 22,165 वोटों से हरा दिया है. 

खतौली में मदन भैया 22,165 वोटों से जीते

खतौली उपचुनाव में SP-RLD प्रत्याशी मदन भैया चुनाव जीत गए हैं. रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी को 22,165 वोटों से हरा दिया है. 

मदन भैया 13470 वोट से आगे

खतौली में 19वें राउंड की गिनती के बाद सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया 13470 वोट से आगे चल रहे हैं. मदन भैया को अबतक 68554 वोट मिले हैं. वहीं 
राजकुमारी सैनी को 55084 वोट मिले हैं.

मदन भैया 11327 वोट से आगे चल रहे हैं

खतौली में 16वें राउंड की गिनती के बाद मदन भैया 11327 वोट से आगे चल रहे हैं. मदन भैया को अबतक 58477 तो वहीं राजकुमारी सैनी को 47150 वोट मिले हैं.

मदन भैया 9787 वोट से आगे

खतौली सीट पर रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने मतगणना के ताजा आंकड़ों में भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी सैनी पर लगभग 10 हजार मतों से बढ़त बना ली है. 14वें राउंड में मदन भैया 9787 वोट से आगे चल रहे हैं.

मदन भैया 12,119 वोट से आगे

Khatauli By-election Results 2022: खतौली में 12वें राउंड में मदन भैया 12,119 वोट से आगे हो गए हैं. बीजेपी की राजकुमारी सैनी उनसे लगातार पिछड़ती जा रही हैं.

खतौली में 11 राउंड की गिनती पूरी

मुजफ्फरनगर के खतौली में 11 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. RLD के मदन भैया 10,938 वोट से आगे चल रहे हैं. मदन भैया को अबतक 40, 266 और राज कुमारी सैनी को 29,328 वोट मिले हैं.

मदन भैया 8534 वोट से आगे चल रहे हैं

मुजफ्फरनगर के खतौली में 9वें राउंड की गिनती के बाद RLD के मदन भैया 8534 वोट से आगे चल रहे हैं. मदन भैया को अबतक 32915 तो वहीं राज कुमारी सैनी को 24381 वोट मिले हैं.

मदन भैया 8484 वोटों से आगे हैं

मुजफ्फरनगर के खतौली में 7वें राउंड तक मदन भैया (रालोद) को 26464 और राजकुमारी सैनी (भाजपा) को 17980 वोट मिले हैं. राष्ट्रीय लोक दल के मदन भैया 8484 वोटों से आगे हैं.

ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का बड़ा दावा

तीनों उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है. खतौली जो बीजेपी के विधायक की सदस्यता रद्द होने से रिक्त हुई उस सीट पर आरएलडी उम्मीदवार मदन भैया बढ़त बनाये हुए हैं, हालांकि सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का साफ तौर पर कहना है कि अभी थोड़ी देर इंतजार करिए तीनों नतीजे बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे.

Khatauli By-election Results 2022

Khatauli Bypoll Results 2022: खतौली में बीजेपी की राजकुमारी सैनी रालोद-सपा गठबंधन के मदन भैया से तकरीबन पांच हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. हालंकि अभी यह शुरूआती दौर है काफी मतगणना बाकी है.

Khatauli By-election Results 2022

खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में दूसरे राउंड में मदन भैया (गठबंधन) को 4085 और राजकुमारी (भाजपा) को 1442 वोट मिले हैं. 4030 मतों से मदन भैया आगे चल रहे हैं.

मदन भैया ने बनाई बढ़त

खतौली विधानसभा सीट पर डाक मत पत्र राउंड में पिछड़ने वाले राष्ट्रीय लोक दल (RLD) प्रत्याशी मदन भैया ने पहले राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी पर 4 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. रालोद और सपा के बीच गठबंधन है.

मदन भैया 4 हजार से ज्यादा वोट से आगे

खतौली में RLD के मदन भैया 4 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं. इस बीच बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी ने कहा कि अभी पहले राउंड की गिनती की जा रही है. काउटिंग ठीक चल रही है. हमें कोई दिक्कत नहीं है, जीत की पूरी उम्मीद है.

बीजेपी प्रत्याशी को 970 वोटों की लीड

खतौली में बीजेपी की राजकुमारी सैनी एक बार फिर से आगे हो गई हैं. रुझानों के ताजा अपडेट के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी को 970 वोटों की लीड है. हालांकि RLD के मदन भैया उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं.

मदन भैया एक हजार वोट से आगे

खतौली में पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. RLD के मदन भैया एक हजार वोट से आगे चल रहे हैं. शुरुआत में बीजेपी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी लगातार आगे चल रही थी लेकिन अब वो पिछड़ गई हैं.

सपा गठबंधन की जीत होगी- मदन भैया

खतौली से आरएलडी के प्रत्याशी मदन भैया ने मतगणना के बीच दावा किया है कि सपा गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से है. आरएलडी प्रत्याशी ने इस दौरान खुद को किसान पुत्र बताया.

भाजपा की राजकुमारी सैनी लगातार आगे

Khatauli Bypoll: खतौली सीट से भाजपा की राजकुमारी सैनी लगातार आगे चल रही हैं. यूपी उपचुनाव में दो सीटों पर बीजेपी तो वहीं मैनपुरी में सपा की डिंपल यादव को बढ़त मिलती दिख रही है.

खतौली में शुरुआती रुझानों में उलटफेर

Khatauli Bypoll Live: खतौली में शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है. अब बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी ने बढ़त बना ली है. RLD के मदन भैया अब पीछे हो गए हैं.

आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया आगे

पोस्टल बैलट की गिनती में खतौली विधानसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझान में जयंत चौधरी के प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

Khatauli Bypolls Result 2022

Khatauli By-election Results 2022: उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है. इसके बाद EVM के वोटों की काउंटिंग की जाएगी.

बेहद अहम हैं खतौली सीट के नतीजे

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले खतौली के नतीजे आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी के लिए बेहद अहम हैं. पश्चिम में दबदबा कायम रखने के लिए यह सीट जीतना उनके लिए साख का सवाल है. वहीं निकाय चुनाव से पहले बीजेपी किसी भी कीमत पर यह सीट नहीं हारना चाहेगी.

मुजफ्फरनगर की नवीन मंडी स्थल पर की जाएगी मतगणना

खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना मुजफ्फरनगर की नवीन मंडी स्थल पर की जाएगी. एसएससी विनीत जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी व्यवस्था को सेक्टर में बांटकर सभी की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें सिविल पुलिस के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पीएसी अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. और उन्होंने कहा ईवीएम स्ट्रांग रूम की पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा की जा रही है.

जयंत चौधरी ने बनाया है नया समीकरण

उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा उपचुनाव में RLD के मुखिया जयंत चौधरी ने चन्द्रशेखर आजाद के साथ नया समीकरण बनाया है, उसे आने वाले समय में दिल्ली पर पर निशाना साधने की बड़ी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. खतौली में RLD ने जाट-गुर्जर और मुस्लिमों का जो फॉर्मूला अपनाया उस फॉर्मूले को आजाद समाज पार्टी के सहारे किले में तब्दील करने की कोशिश की जा रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज के नतीजे में यहां समीकरण पास होता है या फेल.

BJP और RLD के बीच सीधा मुकाबला

कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं ऐसे में सीधा मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के बीच है.

खतौली 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र था

खतौली में बीजेपी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतार कर इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. खतौली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र था. वह विक्रम सिंह सैनी की पत्नी हैं, जिन्हें 2013 के दंगों के एक मामले में जिला अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और दो साल कैद की सजा के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. आरएलडी ने यहां से मदन भैया को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बैकग्राउंड

Khatauli By-election Results 2022 Highlights: खतौली उपचुनाव (Khatauli By-Election) के लिए पांच दिसंबर को हुए मतदान के नतीजे आज यानि आठ दिसंबर को आ रहे हैं. खतौली सीट पर निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं जबकि सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है. खतौली में कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


खतौली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 56.46 प्रतिशत मतदान हुआ था. आरएलडी के नेता जयंत चौधरी के लिए ये चुनाव बेहद अहम है क्योंकि यहां यदि जीत की कहानी लिखी गई तो पश्चिम में कद और वजूद दोनों बढ़ जाएंगे. जबकि बीजेपी जीती तो उसका विजय रथ विपक्ष को हराता हुआ और आगे बढ़ जाएगा.


खतौली कस्बा 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र रहा था
खतौली विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है और 2024 के आम चुनाव से पहले इसे एक मनोवैज्ञानिक युद्ध बताया जा रहा है. दरअसल खतौली कस्बा 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र रहा था. बीजेपी अपनी इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि सपा-रालोद गठबंधन सत्तारूढ़ दल को कड़ी चुनौती दे रहा है.


खतौली विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर शहर से 25 किमी दक्षिण में स्थित है. इस उपचुनाव से कांग्रेस और बीएसपी के दूर रहने के कारण बीजेपी और सपा-रालोद के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली. जिला अदालत ने 2013 के दंगों के एक मामले में बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को दोषी करार दिया था और दो साल कैद की सजा सुनाई थी, जिसके चलते यह उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी. चार बार के विधायक और रालोद उम्मीदवार मदन भैया ने अपना पिछला चुनाव लगभग 15 साल पहले जीता था. इसके बाद गाजियाबाद के लोनी से 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्हें लगातार तीन बार हार का सामना करना पड़ा.


आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार के लिए अपना समर्थन दिया और सक्रिय रूप से उनके लिए प्रचार कर किया. राजनीतिक दलों के अनुसार, खतौली में 3.16 लाख मतदाता हैं, जिनमें लगभग 50,000 अनुसूचित जाति से हैं और 80,000 मुस्लिम हैं. सूत्रों के अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से 1.5 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें सैनी समुदाय के 35,000 मतदाता के अलावा प्रजापति, गुर्जर, जाट, कश्यप भी शामिल हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.