Khatauli By-Election: खतौली उपचुनाव में BJP का विरोध, त्यागी समाज के लोग बोले- 'बहिष्कार करेंगे और यहां घुसने नहीं देंगे'
Khatauli By-Election: मांगेराम त्यागी ने कहा कि 2 महीने जो हमारा धरना चला है श्रीकांत त्यागी, अनु त्यागी और उन 6 बच्चों के प्रकरण को लेकर, उसमें इस सरकार की ओर से हमारी अवहेलना की गई है.
![Khatauli By-Election: खतौली उपचुनाव में BJP का विरोध, त्यागी समाज के लोग बोले- 'बहिष्कार करेंगे और यहां घुसने नहीं देंगे' Khatauli By Election Tyagi community opposed BJP said will boycott and not allow to enter in Khatauli in UP ann Khatauli By-Election: खतौली उपचुनाव में BJP का विरोध, त्यागी समाज के लोग बोले- 'बहिष्कार करेंगे और यहां घुसने नहीं देंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/4110cc8732018924ebcaff6c8a4d37a91668870815166367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatauli By-Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले की खतौली विधानसभा सीट (Khatauli Assembly Seat) पर इस समय उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) दोनों आमने-सामने हैं. इसी बीच एक स्वर अब त्यागी समाज से बीजेपी के विरोध में निकलना शुरू हो गया है. इसे लेकर शनिवार को खतौली विधानसभा क्षेत्र के नावला गांव में त्यागी समाज की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. इसमें आस-पास के गांव से त्यागी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस पंचायत में फैसला लिया गया कि खतौली उपचुनाव में त्यागी समाज बीजेपी का बहिष्कार करेगा और इनको यहां घुसने नहीं देगा. आपको बता दें कि कुछ समय पहले हुए श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर यहां के त्यागी समाज में ये गुस्सा बीजेपी के प्रति देखने को मिल रहा है. इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए त्यागी समाज से मांगेराम त्यागी ने बताया कि मुजफ्फरनगर में नावला गांव, जहां खतौली विधानसभा का उपचुनाव चल रहा है, यह गांव मुजफ्फरनगर के त्यागियों की राजधानी है. यहां पर और लोगों को यह बताने आए हैं कि 2 महीने जो हमारा धरना चला है श्रीकांत त्यागी, अनु त्यागी और उन 6 बच्चों के प्रकरण को लेकर, उसमें इस सरकार की ओर से हमारी अवहेलना की गई है.
ये भी पढ़ें- UP News: आजम खान से वोटिंग अधिकार छीने जाने पर नरेश टिकैत ने उठाए सवाल, कहा- ये बदले की कार्रवाई है
हमारे ऊपर किए गए पांच-पांच मुकदमे: मांगेराम त्यागी
उन्होंने कहा कि हमारा मजाक उड़ाया गया है, हमारे ऊपर पांच-पांच मुकदमे लगा दिए गए और जो कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान हैं, उन्होंने एक शब्द भी बोलने का काम नहीं किया है. आज हम इन त्यागियों को समझाने आए हैं कि किन का बहिष्कार करो. यह हमारी बात सुनने में नहीं है. पांच-पांच मुकदमे इन्होंने हमें दिए हैं. यहां के जितने भी नेता हैं मुजफ्फरनगर और मेरठ के किसी ने भी हमारे समाज के बारे में कुछ नहीं कहा है. केवल इनको हमारी वोट जा रही है. न हमारा कोई विधायक बने, कोई जिलाध्यक्ष बने, नहीं नगर निकाय चुनाव में हमारा कोई लड़का चुनाव लड़ सके.
महेश शर्मा को भी घेरा
मांगेराम त्यागी ने कहा कि इन्हें बस हमारी वोट चाहिए. इनका इस बार हम बहिष्कार करने का काम करेंगे. इन सब का अपना विवेक है, चाहे नोटा दबा दें, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देंगे. संजीव बालियान, महेश शर्मा के कंधे पर हाथ रखकर बोलते हैं और बड़ी-बड़ी बात करते हैं, किसी को बाहुबली बताते हैं, किसी को कुछ बताते हैं, कभी अपने गिरेबान में भी झांक लें कि उनकी परिवार की क्या स्थिति है. सचिन गौरव है, इससे इनकी सरकार बनी है. उनकी मां चिल्ला रही, उनके पिता चिल्ला रहे, जिनके कारण इनकी सरकार बनी, इन्हें तो वोट जा रही है, चाहे किसी की गर्दन कटे, यह तो धर्म के नाम पर वोट ले रहे हैं, यह हम बिल्कुल नहीं चलने देंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)