Khatauli Bypoll: खतौली में बीजेपी पर जमकर बरसे जयंत चौधरी, इन मुद्दों को लेकर जनता से मांगे वोट
Khatauli By-Election 2022: जयंत चौधरी खतौली के मुस्लिम बहुल फुलत गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि न्यू इंडिया की बात करने वालों का राष्ट्रीय चिन्ह बुल्डोजर है.
![Khatauli Bypoll: खतौली में बीजेपी पर जमकर बरसे जयंत चौधरी, इन मुद्दों को लेकर जनता से मांगे वोट Khatauli Bypoll jayant Chaudhary campaigned in support of Madan Bhaiya asked vote s on these issues ann Khatauli Bypoll: खतौली में बीजेपी पर जमकर बरसे जयंत चौधरी, इन मुद्दों को लेकर जनता से मांगे वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/13895b61658a869bc5fe994b54264d971669103326947275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatauli By-Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में होने वाले खतौली उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी खतौली क्षेत्र में अपने दो दिवसीय दौरे पर थे. इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को रालोद प्रत्याशी मदन भैया के लिए क्षेत्र में प्रचार किया और करीब 10 गांवों में ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि न्यू इंडिया की बात करने वालों को राष्ट्रीय चिन्ह बुलडोजर है. इसके साथ ही उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
जयंत चौधरी ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों
रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी खतौली के मुस्लिम बहुल फुलत गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि न्यू इंडिया की बात करने वालों का राष्ट्रीय चिन्ह बुल्डोजर है. उन्होंने मुस्लिमों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश पर तुम्हारा भी उतना ही अधिकार है. आपकी अगली पीढ़ी प्रगति के रास्ते पर बढ़ रही है.
फुलत गांव के बाद जयंत चौधरी पास के एक और गांव पहुंचे जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए और कहा कि हम इस योजना को स्वीकार नहीं करते. इसे एक सूत्रीय कार्यक्रम बना लो इनके पास और कोई मुद्दा तो है नहीं. ये तो कह रहे हैं कि कैराना पलायन के लिए हमें वोट दो, मैं कह रहा हूं कि अग्निवीर के विरोध में हमें वोट दो. गन्ने के भाव क्षेत्र के विकास के लिए वोट दो. किसान की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए वोट दो, मन में चौधरी चरण सिंह जी ,चौधरी अजीत सिंह जी की श्रद्धा को याद करके वोट दो. यह जो सामाजिक समीकरण हमने बनाए हैं समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के साथ इस समीकरण को आगे बढ़ाने के लिए हमें वोट दो.
ये भी पढ़ें- Watch: मुलायम परिवार में मिट रही दूरियां! अब शिवपाल ने बड़े भाई राम गोपाल यादव के छुए पैर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)