Khatauli Bypoll: खतौली में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 369 बूथों पर सोमवार को वोटिंग
उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट पर मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान में कोविड से संबंधित बचाव पर भी ध्यान दिया जाएगा.
![Khatauli Bypoll: खतौली में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 369 बूथों पर सोमवार को वोटिंग khatauli bypoll polling parties are being sent for by elections Khatauli Bypoll: खतौली में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 369 बूथों पर सोमवार को वोटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/99ae5efb3df46eb38b8d817c4aa0c0901669220514645398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव (UP By-Elections) के लिए मतदान 5 दिसंबर को होना है. मुजफ्फरनगर जिले में खतौली (Khatauli) विधानसभा क्षेत्र के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना हो गई हैं. खतौली विधानसभा क्षेत्र के लिए 171 पोलिंग पार्टी रवाना हो रही हैं. मुजफ्फरनगर नवीन मंडी स्थल में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीन के साथ रवाना हो रही हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के आलावा अन्य अधिकारी सुबह से ही सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. चुनाव को लेकर 171 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं.
वहीं प्रत्येक पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी शामिल हैं. चुनाव में करीब 1624 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. ईवीएम मशीन के साथ एक किट में कोराना के बचाव के लिए सेनिटाइजर, मास्क हाथों के ग्लव्स व अन्य सामग्री रखी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि खतौली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टी प्रस्थान करना शुरू कर रही हैं और सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है.
बीजेपी-सपा के बीच है कड़ा मुकबला
आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधायक विक्रम सैनी को 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में उनकी भूमिका के लिए 11 अक्टूबर को एम/एमएलए कोर्ट ने दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी. सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी कर 11 अक्टूबर को खतौली विधानसभा सीट को खाली घोषित कर दिया गया था. खतौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है. खतौली सीट पर बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के मदन भैया से है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)