Khatauli Bypoll Results: खतौली में SP-RLD उम्मीदवार मदन भैया की बंपर जीत, बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी को हराया
उत्तर प्रदेश की खतौली सीट पर सपा-आरएलडी उम्मीदवार मदन भैया ने बीजेपी की राजकुमारी सैनी को 22 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. इसके साथ ही सपा ने बीजेपी की सीट अपने नाम कर ली है.
UP News: उत्तर प्रदेश के खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा-आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया (Madan Bhaiya) को जीत हासिल हुई है. उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को मात दी है. मदन भैया को 22,165 वोटों से जीत हासिल हुई है. विक्रम सिंह सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद यहां उपचुनाव कराए गए थे.
इस सीट के लिए सपा-आरएलडी ने गठबंधन किया था और आरएलडी की तरफ से मदन भैया को उतारने का फैसला किया गया था. यहां मदन भैया के समर्थन में आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर ने भी रैली की थी. बीजेपी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही थी लेकिन आज के नतीजे ने बाजी पलट दी और सीट आरएलडी के खाते में चली गई. बता दें कि राजकुमारी सैनी के समर्थन में यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रचार किया था.
नामांकन दाखिल करने के खिलाफ भी हुई थी शिकायत
मुजफ्फरनगर दंगा में विक्रम सैनी को दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खारिज क दी गई थी. बीजेपी ने विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा था. मदन भैया की बात करें तो वह पहले भी चार बार विधायक रह चुके हैं लेकिन आखिरी चुनाव उन्होंने 15 साल पहले जीता था. उन्हें 2012 से लेकर 2022 तक तीन विधानसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा था. तीनों ही बार उन्हें लोनी में हार मिली थी. खतौली में नामांकन भरे जाने के बाद उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी. याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि उनके नामांकन में कई त्रुटियां हैं. हालांकि इन सभी चुनौतियों से निपटते हुए उन्होंने बीजेपी की यह सीट अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें-