Khatauli Bypoll: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) खतौली में पहुंचे जहां उन्होंने खानपुर गांव में पहुंचकर प्रभावी मतदाता संवाद को संबोधित किया. इस दौरान मंच से बोलते हुए भूपेंद्र चौधरी ने जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें सीजनल कह डाला. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले सीजनल लोग दंगों के दौरान कहां गायब हो गए थे. बाद में वे भाईचारा कायम करने आ गए. भाईचारा तो उस वक्त भी कायम हो सकता था जिस वक्त घटनाएं हुईं.


रामपुर में दंगाइयों के आंसू पोंछने गए हैं जयंत


उन्होंने कहा कि जब उस वक्त पीड़ितों के जख्मों पर मलहम लगाने नहीं आए तो आज किसका भाईचारा कायम करने आए हैं. रामपुर उपचुनाव के लिये वहां प्रचार करने गए जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं मुजफ्फरनगर दंगों में किस पार्टी और कौन लोग दोषी थे, हमारा भाई आज उन्हीं के आंसू पोंछने और उनकी के लिए रोने गया है. उन्होंने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में आजम खान रामपुर से सांसद बने. उन्होंने सोचा की सपा की सरकार आएगी तो फिर से गुंडागर्दी करेंगे, दादागिरी चलाएंगे.


खतौली, रामपुर और मैनपुरी में बड़े अंतर से जीतेगी बीजेपी


मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि चाहे खतौली हो या मैनपुरी बीजेपी के कार्यकर्ता सरकार के काम को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. पीएम मोदी और योगी जी के नेतृत्व में खतौली, रामपुर और मैनपुरी में बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिलेगा और बीजेपी तीनों सीटों पर बड़े अंतर से जीतेगी.


जयंत चौधरी को सीजनल कहने पर उन्होंने कहा कि 9 महीने चुनाव के हो गए हैं, इस बीच नेताजी कहां थे. सीजनल लोग आएंगे और चुनाव में अपनी बात कहेंगे अब ऐसा नहीं होग. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ जो चुनाव आ गए कम से कम उनके दर्शन तो हो गए. अगर चुनाव न होते तो वह ढूंढ़ने से भी नहीं मिलते. बता दें कि मैनपुरी और रामपुर के साथ यहां भी पांच दिसंबर को मतदान होना है.


यह भी पढ़ें:


UP News: दस महीने बाद जेल से बाहर आए सपा विधायक नाहिद हसन, गैंगस्टर एक्ट में हाईकोर्ट से मिली जमानत