Khatauli Bypoll: RLD उम्मीदवार को समर्थन देंगे चंद्रशेखर आजाद, जयंत चौधरी से की मुलाकात
खतौली विधानसभा सीट पर होने जा रहे चुनाव पर सपा गठबंधन से आरएलडी ने उम्मीदवार उतारा है. अब इस गठबंधन का साथ देने के लिए आजाद समाज पार्टी भी आगे आ गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल ने मदन भैया (Madan Bhaiya) को उम्मीदवार बनाया है. अब आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के चंद्रशेखर ने आरएलडी के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है. चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने आरएलडी नेता चौधरी जयंत सिंह (Jayant Chaudhary) से मुलाकात की है.
आरएलडी ने जारी किया यह बयान
आरएलडी ने इसको लेकर बयान जारी किया है. पार्टी ने बयान में कहा, 'भारतीय संविधान की रक्षा और समाज की लड़ाई को मजबूत करने के लिए किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और अन्य वंचितों के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के अंदर हो रहे उपचुनाव में खतौली विधानसभा पर राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार को साझा रूप से चुनाव लड़वाने का काम करेगी. आगे भी समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और आजाद समाज पार्टी मिलकर सरकार के अन्याय पूर्ण रवैये के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती के साथ हर मोर्च पर संगठित होकर लड़ेगी.
भारतीय संविधान की रक्षा व सामाजिक न्याय की लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 15, 2022
बहुजन समाज को भारतीय संविधान के तहत मिले हुए अधिकारों को निष्क्रिय करने की भाजपा की साजिशों को हम कभी कामयाब नही होने देंगे।
इसी क्रम में हमारी पार्टी ने खतौली उपचुनाव में आरएलडी को समर्थन देने का फैसला लिया है। https://t.co/Lex1voOSEQ
जयंत चौधरी खतौली में करेंगे प्रचार
पार्टी ने कहा, 'खतौली उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के समर्थन के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी ने आभार व्यक्त किया और कहा कि चंद्रशेखर जी की इस सार्थक पहल से न्यायप्रिय समाज के हौसले और बुलंद होंगे.' उधर, खतौली उपचुनाव में जयंत प्रचार करेंगे. आरएलडी-सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के पक्ष में वह माहौल बनाएंगे. आरएलडी ने खतौली सीट को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. जयंत यहां नुक्कड़ सभा भी करेंगे जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंकी.
ये भी पढ़ें -
UP By-Elections: यूपी उपचुनाव से हाथ-हाथी दूर, मायावती और कांग्रेस नहीं उतारेंगे उम्मीदवार