Khatauli News: खतौली (Khatauli) के भूपखेड़ी में धन्यवाद सभा में गाड़ियों में तोड़फोड़ पर सियासत गरमा गई है. रालोद, सपा और आसपा के जुबानी हमले के बाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का पलटवार आया है. उन्होंने रालोद विधायक मदन भैया और आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि गाड़ियों में खुद ही तोड़फोड़ कराकर मुज़फ्फरनगर दंगे की तरह साजिश रची गई है. 


गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि पिछले दिनों मैंने एक पत्र भी लिखा था कि समाजवादी पार्टी के लोगों के द्वारा और सपा नेता ने ही बताया जिसकी ऑडियो मैंने मीडिया को दी थी, उत्तर प्रदेश के अंदर एक पूरी प्लानिंग के तहत दंगा कराने की साजिश है और उन लोगों ने ये कहा है कि विकास के मोर्चे पर सरकार को घेरा नहीं जा सकता. कहीं न कहीं इस तरह के लोग विभागों के अंदर घुसकर लोगों के बीच में एक माहौल पैदा कर रहे हैं.


बीजेपी विधायक ने जमकर किया वार 
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि खतौली में ये विधायक जो कह रहे हैं कि उनके ऊपर हमला किया गया, सारे लोग जानते हैं, क्या एसएसपी मुजफ्फरनगर को यह मालूम नहीं हैं. पूरी तरह से उन्हें सब बात मालूम है. जिस तरह उस सभा में एक समाज के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया, आज तक किसी ने नहीं किया होगा. वो तो गांव के लोग बहुत समझदार हैं. 36 बिरादरी ने इनकी बात को नकारा और जब ये उसमें कामयाब नहीं हुए, तो दंगा कराने के लिए अपनी गाड़ियों पर खुद पत्थर मारकर तोड़ दिया, जिससे की वहां पर माहौल बिगड़ जाए.


बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि आपस में समाजों के बीच में झगड़े हो जाएं, जिस तरह मुजफ्फरनगर में दंगा कराया गया था. ये उसी तरह से मुजफ्फरनगर से शुरु करना चाहते हैं. केन्द्रीय मंत्री संजीव बालयान को सीधा मारने की धमकी इन्हीं के विधायक के द्वारा दी गई, सब जानते हैं कि ये लोग कितने बड़े अपराधी हैं. उसके बावजूद कप्तान के द्वारा मुकदमा नहीं लिखा गया, अब जो ये घटना की गई है, एक समाज के लिए इतने गंदे शब्द बोले गए, क्या रासुका नहीं लगनी चाहिए थी. पूरी तरह प्रशासन जिम्मेदार है. इसी के साथ बीजेपी विधायक ने इसकी शिकायत सीएम योगी से करने की बात कही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद क्या हुआ था फैसला? भूपेंद्र चौधरी का बड़ा खुलासा