Khatauli News: चंद्रशेखर और RLD विधायक की गाड़ी पर पथराव, BJP पर हमलावर हुए गठबंधन के नेता
UP News: खतौली के भूपखेड़ी में धन्यवाद सभा मे खड़ी गाड़ियों में पथराव और तोड़फोड़ ने सियासी बवंडर मचा दिया है. सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी के नेता बीजेपी के खिलाफ बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं.
Khatauli News: खतौली (Khatauli) में रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया की जीत के बाद बदला सियासी माहौल अब सियासी घमासान में तब्दील हो रहा है. धन्यवाद सभा मे आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और रालोद विधायक मदन भैया के काफिले में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ ने सियासी भूचाल ला दिया है. सपा-रालोद ईंट से ईंट बजाने को तैयार है और निशाने पर बीजेपी है. खतौली के भूपखेड़ी में धन्यवाद सभा मे खड़ी गाड़ियों में पथराव और तोड़फोड़ ने सियासी बवंडर मचा दिया है. इस घटना को लेकर सपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी बीजेपी के खिलाफ और हमलावर हो गईं हैं.
मामला इस कदर गरमा गया है कि पश्चिमी यूपी में सपा रालोद सड़कों पर उतरने के प्लान पर आगे बढ़ रही है. सपा और रालोद दोनों के ही नेता बीजेपी के खिलाफ बेहद गुस्से में है और ये गुस्सा सियासत में क्या नया रंग लाएगा, अब इस पर राजनीतिक पंडितों की नजरें टिक गई हैं. सपा नेताओं का कहना है कि ईंट से ईंट बजा देंगे.
रालोद कर रही सख्त एक्शन की मांग
यह मामला अब और गरमाएगा, क्योंकि रालोद को लगता है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी फ्रंट पर ही रहना है, चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े. चाहे जेल जाना पड़े और चाहे कोई बड़ा आंदोलन करना पड़े. ये हमला करने वाले जो भी थे लेकिन रालोद इसे बीजेपी की ही साजिश बता रही है और सरकार से सख्त एक्शन की मांग कर रही है.
आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पहले ही कह चुके है कि अधिकारियों को बैठने नहीं देंगे उन्होने बीजेपी पर सीधा आरोप लगाया. अधिकारियों को भी चेताया है कि ये घटना जिसने भी की है उनपर एक्शन लें, सीएम को भी उन्होंने निशाने पर लिया था. वहीं रालोद विधायक मदन भैया भी इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहें है और कह रहे हैं कि हम डरेंगे नहीं, यह हार की बोखलाहट है.
अब खतौली के सियासी मैदान से जो चिंगारी उठी है, उसकी गूंज लखनऊ और दिल्ली तक सुनाई दे रही है और निशाना बीजेपी और 2024 पर है. खतौली जनसभा में हुई गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में और गर्माहट ले आया है. पहले से ही बीजेपी को साथ मिलकर घेर रहे सपा रालोद और आसपा इस मुद्दे पर और आक्रमक हो गए हैं जो साफ जता रहा है कि 2024 तक सियासी पारा आसमान पर रहेगा और खतौली राजनीति का केंद्र बिंदु बना रहेगा, अब इस वार पर बीजेपी क्या पलटवार करेगी इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.
यह भी पढ़ें:-