Amrit Sarovar Scheme: खटीमा में राजस्व विभाग की टीम अमृत सरोवर की जमीन पर बने अवैध अतिक्रमण को हटाने तहसीलदार के नेतृत्व में मुंडेली गांव पहुंची. तहसीलदार ने ग्रामीणों को अमृत सरोवर की जमीन पर बने अवैध निर्माण को हटाने के लिए तीन दिन का नोटिस दिया. अगर तीन दिने में अवैध अतिक्रमण नहीं हटाए गए तो प्रशासन खुद अतिक्रमण हटाएगा और अतिक्रमण हटाने का खर्चा अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा.
इस योजना के तहत बनने हैं तालाब
देश में जल संचयन के लिए केंद्र सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तालाबों का निर्माण अमृत सरोवर के नाम से करा रही है. उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील के मुड़ेली गांव में अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है. मुंडेली गांव में अमृत सरोवर जिस जमीन पर बना है वहां पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण किया गया है. अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा पहले ही आवेदकों कार्यों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था परंतु अभी तक अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया है.
अतिक्रमण हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया गया
तहसीलदार शुभांगिनी सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम अमृत सरोवर के लिए जमीन का सीमांकन करने पहुंची. अमृत सरोवर की जमीन पर भारी अतिक्रमण देख तहसीलदार ने तत्काल मौके पर ही अतिक्रमणकारियों को तीन दिन में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया. वहीं तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी सिंह ने मीडिया को बताया मुंडेली गांव में प्रस्तावित अमृत सरोवर की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया है. अतिक्रमण हटाने के लिए अंतिम नोटिस दे दिया गया है, यदि तीन दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन अतिक्रमण हटाया जाएगा और उसका खर्चा अतिक्रमणकारियों से लिया जाएगा.