Khatima: सरकारी जमीन की अवैध प्लॉटिंग कर बेचा, एसडीएम ने बुलडोजर चला कर हटवाया कब्जा
खटीमा में भूमाफियों ने सरकारी जमीन की न केवल अवैध प्लॉटिंग की थी बल्कि उन्हें बेच दिया था. स्थानीय प्रशासन को जब उसपर निर्माण की जानकारी मिली तो बुलडोजर चलाकर उसे खाली कराया गया.
![Khatima: सरकारी जमीन की अवैध प्लॉटिंग कर बेचा, एसडीएम ने बुलडोजर चला कर हटवाया कब्जा khatima administration removed illegal construction from government land ann Khatima: सरकारी जमीन की अवैध प्लॉटिंग कर बेचा, एसडीएम ने बुलडोजर चला कर हटवाया कब्जा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/8a1dd78540d846ebad2e6cb33b935ce11669646178143490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: खटीमा (Khatima) में भूमाफियाओं (Land Mafia) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एसडीएम ने खेतलसंडा खाम में करोड़ों की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे (Illegal Occupation) से मुक्त कराया. यहां सरकारी जमीन की अवैध प्लॉटिंग कर उसे बेच दिया गया था जिसपर अवैध निर्माण (Illegal Construction) हो रहा था. स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जा हटाया है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर प्रदेश भर में भूमाफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. खटीमा के खेतलसंडा खाम ग्राम में एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग पर रोक लगाई है. खेतलसंडा ग्राम में एक एकड़ सरकारी जमीन को अवैध प्लॉटिंग के जरिए बेचा गया था. एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने जेसीबी की मदद से सरकारी जमीन पर बन रहे निर्माणों को ध्वस्त कराया.
सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे थे मकान
एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने जेसीबी की मदद से सरकारी जमीन पर बन रहे निर्माणों को ध्वस्त कराया. एसडीएम ने सरकारी जमीन पर बने एक मकान के मालिक को नोटिस जारी कर एक महीने के भीतर खाली करने का निर्देश दिया है. यदि सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान को खाली नहीं किया गया तो राजस्व विभाग की टीम द्वारा उसे तोड़ दिया जाएगा. एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने पत्रकारों को बताया कि आम जनता को धोखे में रखकर सरकारी जमीन बेची गई थी. इसकी सूचना मिली थी. जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर गया. वहां बन रहे मकानों की नींव को ध्वस्त कर दिया है. साथ ही पूर्व में बन चुके एक मकान के मालिक को नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें -
Dehradun News: कोरोना काल में लगाई गई टैक्सियों का अब तक नहीं हुआ भुगतान, प्रशासन पर उठे सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)