Khatima Assembly Constituency: उत्तराखंड (Uttarakhand) में 14 फरवरी को मतदान (Voting) होना है लेकिन उससे पहले सियासी पार्टियां (Political Parties) चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. नेताओं की किस्मत का फैसला 14 फरवरी को प्रदेश की जनता करेगी. फिलहाल नामांकन (Nomination) का दौर जारी है और तमाम नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने में जुट गए हैं. हर विधानसभा क्षेत्र का अपना अलग समीकरण है. अमूमन ये देखा गया है कि विधानसभा क्षेत्र की जनता अपने क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर ही मतदान करती है. जनता इस बात का भी ध्यान रखती है कि, पिछली बार जो नेता चुनकर आया था उसने क्षेत्र के विकास के लिए क्या योगदान दिया.


मैदान में हैं पुष्कर सिंह धामी
खटीमा विधानसभा से 2 बार लगातार चुनकर आए पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाया और वो मुख्यमंत्री के तौर पर खटीमा (Khatima) से चुनावी मैदान में हैं. मुख्यमंत्री के मैदान में आने से खटीमा विधानसभा उत्तराखंड की सबसे ज्यादा हॉट सीट बन गई है. इस सीट से कांग्रेस (Congress) के भुवन कापड़ी पुष्कर सिंह धामी को टक्कर दे रहे हैं. भुवन कापड़ी (Bhuwan Kapri) कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.


ये है समीकरण 
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के एसएस कलेर भी अपनी चुनावी किस्मत खटीमा से आजमा रहे हैं. खटीमा विधानसभा उत्तराखंड की 70वीं विधानसभा है. जातीय और क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर देखा जाए तो यहां तकरीबन 35 से 40 हजार वोट हैं. बाकी समुदाय के मिले-जुले वोट हैं. कहा जाता है कि पहाड़ी वोट बैंक और थारू जनजाति के वोट बैंक को जिसने साधा वही यहां से जीत हासिल करता है. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: मुजफ्फरनगर की इस हॉट सीट पर रोचक है मुकाबला, जाट और मुस्लिम वोट बैंक पर है उम्मीदवारों की नजर


UP Election 2022 : अरबपति हैं रामपुर के नवाब काजिम अली खान, जानिए उनके खजाने में कितनी धन-दौलत है