Pushkar Singh Dhami In Khatima: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा (Khatima) पहुंचे, जहां उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र ऋषभ लोहिया (Indian Student In Ukraine) के परिजनों से मुलाकात की. सीएम धामी ने ऋषभ के घरवालों को ढांढस बंधाया. उन्होंने ऋषभ से वीडियो कॉल पर बात भी की और उनकी सकुशल वापसी के लिए शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से यूक्रेन (Student Stranded In Ukraine) में फंसे छात्र-छात्राओं को जल्द वापस लाने की कोशिश की जा रही है.


यूक्रेन में फंसे छात्र के परिजनों से मुलाकात
यूक्रेन में उत्तराखंड के सैकड़ों छात्र फंसे हुए हैं. सीएम धामी आज अपनी विधानसभा क्षेत्र खटीमा में उन छात्रों के परिजनों से मिले जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं. सीएम सबसे पहले ऋषभ लोहिया के घर पहुंचे. ऋषभ के पिता दिनेश लोहिया सैनिक हैं और लद्दाख में तैनात हैं. धामी ने यहां पहुंचकर ऋषभ की मां मोहिनी लोहिया, भाई-बहन और नानी से बात की और उनके बेटे को जल्द वापस लाने की बात कही. इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए ऋषभ से भी बात की. इस दौरान छात्र ने बताया कि वो अब हंगरी पहुंच चुका है. केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गए वाहन से उन्हें बॉर्डर पार कराया गया. जिसके बाद धामी ने उन्हें सकुशल वापसी के लिए शुभकामनाएं भी दी. 


धामी ने दिलाया ये भरोसा
ऋषभ की नानी बसंती देवी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया और उनसे मांग की कि जल्द से जल्द उनके नाती को सरकार सुरक्षित घर पहुंचाए. पुष्कर सिंह धामी ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की यही कोशिश है कि जल्द से जल्द फंसे हुए सभी छात्र-छात्राओं को सकुशल भारत लाया जाए.  उत्तराखंड के सैकड़ों छात्र पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे जो रूस और यूक्रेन के युद्ध के चलते वहां फंस गए हैं. इन सभी छात्रों की वापसी के लिए सरकार लगातार कोशिशें कर रही है.  


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: बलिया में अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, गैस के दाम और बिजली की कीमतों पर कही यह बात


Kedarnath Dham: 6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर हुआ एलान