Khatima News: उत्तराखंड के खटीमा में 14 फरवरी हुए चुनाव के बाद मंगलवार को चुनावी रंजिश के चलते एक पक्ष के कुछ युवकों द्वारा दूसरे पक्ष के एक युवक पर फायरिंग किए जाने के मामले में किसान राजनीति का एंगल भी सामने आने लगा है. देर शाम को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पीलीभीत से खटीमा मझोला 17 मील पुलिस चौकी पर पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.


पीड़ित परिवार से मिले राकेश टिकैत


दरअसल, ये पूरा मामला खटीमा के मझोला पुलिस चौकी क्षेत्र का है. यहां से सीएम पुष्कर सिंह धामी बीजेपी के उम्मीदवार हैं. खबर के मुताबिक इस क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्ष ने दूसर पक्ष के साथ मारपीट की और गोली चलाई, जिसके बाद ये पूरा मामला गरमा गया. इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार की शाम को मझोला सत्रहमील पुलिस चौकी में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. टिकैत ने कहा कि प्रदेश में चाहे किसी की भी सरकार हो लेकिन किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.


कार्रवाई नहीं हुई तो डेरा डालेंगे- टिकैत


राकेश टिकैत ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और इस मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो मझोला में ही डेरा डाल देंगे. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले पर पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है गोली चलाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जल्दी दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जबकि डीआईजी कुमाऊं ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मझोला पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. 


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव के खिलाफ करहल में प्रचार करने को तैयार हैं अपर्णा यादव, इनके आदेश का है उन्हें इंतजार


Assembly Election 2022: संत रविदास जयंती पर राजनैतिक घमासान, पीएम मोदी, योगी, राहुल, प्रियंका और चन्नी मंदिर में करेंगे दर्शन